जंगल में Petroling करने गई फॉरेस्ट विभाग की टीम काे भागकर बचानी पड़ी जान

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 9:34 PM IST

घटना की जानकारी लेती पुलिस.

फॉरेस्ट विभाग की टीम ने जब जंगल के रास्ते हाे रही शराब की तस्करी पर राेक लगाने का प्रयास किया ताे बाैखलाए शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में चार पुलिस वाले घायल हाे गए. दाे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार के जंगल में फॉरेस्ट विभाग की टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में चार कर्मचारी घायल हाे गए. जिन्हें इलाज के लिए बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

बत्रा अस्पताल में फॉरेस्ट विभाग के आला अधिकारी भी पहुंचे. फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगलों में एक अभियान चला रखा है. जिस वजह से शराब तस्करी पर राेक लग गई थी. उनका काम हम लोगों की वजह से बंद हो गया था. जिसके चलते शराब माफिया ने हमारी टीम पर हमला किया. चार व्यक्ति घायल हो गए हैं. उनका कहना है कि अगर आज समय से हम लोग ना पहुंच पाते तो जान भी जा सकती थी.

फॉरेस्ट विभाग की टीम पर हमला


साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे बत्रा अस्पताल से घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली. बताया गया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया है. चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार बत्रा अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम बत्रा अस्पताल पहुंची.

ये खबर भी पढ़ेंः लॉरेंस रोड पर कर्मचारी से 32 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस


वहीं ड्राइवर नरेंद्र ने बताया कि शाम को हर रोज जंगल में पेट्रोलिंग के लिए जाते हैं. गुरुवार काे भी जंगल की तरफ गये थे. इसी बीच जंगल में घात लगा कर बैठे अज्ञात बदमाशाें ने हमला कर दिया. वे लोग पहले से ही प्लानिंग कर के बैठे थे. लोहे की रॉड से हमारे ऊपर वार किए जिसके बाद हम लोग जंगल में भागे. करीब एक डेढ़ किलोमीटर भागने के बाद हम लोगों ने जान बचाई. उसने बताया कि हमलावर शराब माफिया थे. घात लगाकर हमला किया था. हमारी गाड़ी को भी पूरी तरह से तोड़ दिया गया.

ये खबर भी पढ़ेंः एक्शन में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, डेंजर ड्राइविंग करने वालों की तैयार कर रही सूची

वहीं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सत्येंद्र प्रकाश का कहना है कि वे लोग पिछले कई दिनों से जंगल में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं, जिसके चलते शराब माफिया के मंसूबे नाकाम हो रहे थे और उन्होंने यह हमला किया. 15 से 20 लोग थे जिन्होंने हमारी टीम पर हमला किया. हमारी टीम के लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे. दो की हालत अब भी गंभीर है जो अस्पताल में भर्ती हैं. तगड़ी थाने और संगम विहार थाने के एसएचओ काे पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.