मज़दूर संगठन ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ निकाला मार्च, बुलडोज़र की राजनीति बंद करने की मांग

author img

By

Published : May 11, 2022, 5:42 PM IST

labor-organization-marches-against-central-government-demanding-to-stop-politics-of-bulldozers

सिविल लाइन इलाके में उपराज्यपाल आवास पर नागरिकता मार्च निकालते हुए सैकड़ों की संख्या में मजदूर संगठन के लोग पहुंचे. जहां पुलिस ने भारी बंदोबस्त करते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश करने लगे.

नई दिल्ली : नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में उपराज्यपाल आवास पर नागरिकता मार्च निकालते हुए सैकड़ों की संख्या में मजदूर संगठन के लोग पहुंचे. जहां पुलिस ने भारी बंदोबस्त करते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश करने लगे.



प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली में सरकार बुलडोजर की राजनीति कर रही है. जिससे गरीब लोगों के आशियाने उजड़ रहे हैं. दिल्ली में जब अतिक्रमण बढ़ रहा था. उस समय प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

मज़दूर संगठन ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ निकाला मार्च, बुलडोज़र की राजनीति बंद करने की मांग

अब जब कि पूरी तरह से लोग स्थापित हो चुके हैं, तो लोगों के काम-धंधे को उजाड़ने के लिए सरकार बुलडोजर चलाकर लोगों को बेरोजगार व बेघर कर रही है.

labor-organization-marches-against-central-government-demanding-to-stop-politics-of-bulldozers
मज़दूर संगठन ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ निकाला मार्च, बुलडोज़र की राजनीति बंद करने की मांग

इसे भी पढ़ें : Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दिल्ली में बुलडोजर की राजनीति नहीं रुकेगी, यह प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. आज उपराज्यपाल आवास पर प्रदर्शन किया गया है. इसके बाद दिल्ली के कोने-कोने में मजदूर तबके के लोग इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.