दिन में तहबाजारी का काम करने वाला बाबा निकला शातिर. पढ़ें इसके कारनामे

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:36 PM IST

काेतवाली पुलिस स्टेशन.

69 साल का बुजुर्ग, दिन में तहबाजारी का काम करता. अक्सर पटरी पर सोता हुआ मिल जाता, लेकिन था काफी शातिर. माेबाइल लूट के एक मामले की जब पुलिस जांच कर रही थी ताे इसके कारनामे की पाेल खुली. आखिर इस उम्र में इस तरह का काम क्याें कर रहा था, हाे रही जांच.

नई दिल्लीः कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने चांदनी चौक इलाके में सुबह सुबह एक युवक से मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पारस और विजय कुमार अग्रवाल के रूप में की गयी है. यह दोनों फाउंटेन चौक और पहली पुस्ता, सोनिया विहार के पास के रहने वाले हैं. इनसे लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले में दो और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

डीसीपी नॉर्थ एन्टो अलफोंस के अनुसार एक पीड़ित युवक ने शिकायत की थी कि, चांदनी चौक इलाके में उसके साथ लूटपाट की गयी. पीड़ित के अनुसार वह नौकरी की तलाश में गया था. उसी दौरान अचानक तीन लड़कों ने उसे दबोच लिया. एक ने उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया और सभी वहां से भाग गए. जांच में पुलिस काे पता चला कि इस गैंग का मास्टरमाइंड 69 साल का विजय अग्रवाल है. हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में पता चला कि दूसरे लड़कों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिलवाता है. एक मोबाइल लूटने के बदले 300 से 400 इनको देता है. अब इस मामले में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में सुकेश की 24 घंटे निगरानी, सीसीटीवी के सामने रखा गया


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिलवाने वाले गैंग का मास्टरमाइंड विजय कुमार अग्रवाल को वहां के आसपास के रहने वाले युवक बाबा के नाम से जानते हैं. अभी तक यह इस तरह के मामले में कभी पकड़ा नहीं गया था, जिससे लोगों को यह पता नहीं चला कि यह इस तरह की वारदात को भी अंजाम दिलवाता है. पुलिस अब इसके बारे में और पता लगा रही है. इस उम्र में इस तरह की वारदात को क्यों अंजाम दिलवाता था ?

ये भी पढ़ें: दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या



पुलिस को यह भी पता चला कि पिछले 28 साल से यह फव्वारा चौक के पास रहता है. अक्सर पटरी पर सोता हुआ मिलता है. दिन में तहबाजारी का काम करता और फिर यहीं आसपास के रहने वाले युवकों को मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आगे करके फिर उनसे चोरी का मोबाइल 300 से 400 में खरीदता है था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.