जम्मू सीमा के डीजी बीएसएफ पंकज कुमार ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का दौरा

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 1:31 PM IST

Jammu Border DG BSF Pankaj Kumar took stock of International Border Area of RS Pura and Arnia sectors

जम्मू सीमा के डीजी बीएसएफ पंकज कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.

नई दिल्ली: जम्मू सीमा के डीजी, बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. डीजी, बीएसएफ पंकज कुमार के साथ एन एस जामवाल, आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

एन एस जामवाल, आईजी ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के तहत आरएस पुरा और अरनिया सीमा क्षेत्र के प्रबंधन की जटिलताओं के बारे में डीजी बीएसएफ को जानकारी दी. उन्होंने बीएसएफ की समग्र तैनाती और वर्चस्व योजना की भी समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने ऐक नाला के महत्वपूर्ण क्षेत्रों, फल्कू नाला और आरएस पुरा और अरनिया सीमा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और सेक्टर / यूनिट कमांडरों के साथ चर्चा की और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

16 सितंबर से 17 सितंबर 2021 तक अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, डीजी बीएसएफ ने बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में बीएसएफ जम्मू सीमांत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पूरे क्षेत्र का दौरा किया. डीजी बीएसएफ ने अपने फील्ड स्थानों के दौरे के दौरान बीएसएफ द्वारा की गई जटिलताओं और प्रभावी सीमा वर्चस्व को देखा.

ये भी पढ़ें: पंजाब : भारत-पाक सीमा पर दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग


उन्होंने सैनिक समेलन के माध्यम से जवानों के साथ बातचीत की और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के प्रति समर्पण के लिए बीएसएफ जवानों की प्रशंसा की और बताया कि बीएसएफ एक अनुशासित और पेशेवर बल है.

वह सीमावर्ती जवानों की प्रतिबद्धता से प्रभावित हुए और वह भी कठिन परिस्थितियों में और उन्होंने जवानों के साथ बातचीत भी की और उन पर कड़ी मेहनत जारी रखने पर जोर दिया और कहा कि वो जवानों के वेलफेयर का ध्यान रखेंगे, क्योंकि उन्होंने मातृभूमि के लिए सब कुछ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.