जामिया के इस छात्र को अब मिला 'ई वाई स्कॉलरशिप', कुलपति ने दी बधाई

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:37 PM IST

Jamia student kaif ali

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र कैफ अली को EY Scholarship 2021 से सम्मानित किया गया है. इस स्कॉलरशिप के लिए देश भर से 11 हज़ार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia University) में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture) के चौथे वर्ष के छात्र कैफ अली को प्रतिष्ठित EY Scholarship 2021 से सम्मानित किया गया है. कैफ को एक लाख रुपये और भविष्य-केंद्रित कौशल डिजिटल क्रेडेंशियल अर्जित करने का अवसर दिया जा रहा है. इसके अलावा Ernst & Young के साथ अपनी पसंद की सेवा लाइन में दो माह की इंटर्नशिप भी प्राप्त होगी.


EY Scholarship 2021 में देश भर से 11 हज़ार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. शीर्ष 50 प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद अंतिम पिचिंग दौर के लिए चुना गया था. इसमें शीर्ष 10 विजेताओं को आखिरी में EY Scholarship 2021 के लिए नामित किया गया. इस सम्मान को पाने वाले जामिया के छात्र कैफ अली ने कहा कि वह नवाचार के माध्यम से जलवायु और क्लाइमेट परिवर्तन में युवा नेतृत्व के तहत काम करने की कोशिश कर रहे हैं. छात्र कैफ अली को कोविड-19 नवाचार के लिए उन्हें 'दी डायना अवार्ड 2021' से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- जामिया में आयोजित हुआ 11वीं का इंट्रेंस एक्जाम, 74 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा


कैफ की इस उपलब्धि पर जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia university) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने उन्हें बधाई दी है. कुलपति ने कहा कि यह छात्र की कड़ी मेहनत और लीक से हटकर सोच का ही नतीजा है जो न केवल उनका बल्कि विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.