जामिया के छात्र को इनोवेशन के लिए 'द डायना अवार्ड 2021' से किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:07 PM IST

Jamia student honored with the diana award 2021 for innovation

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र कैफ अली को 'कोविड-19 इनोवेशन स्पेस एरा' के लिए प्रतिष्ठित डायना अवार्ड 2021 से सम्मानित किया है. बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान कैफ अली ने शोध करना शुरू किया था कि कैसे वास्तुकला बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद कर सकती हैं.

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया बी. आर्क चौथे वर्ष के छात्र कैफ अली को कोविड-19 के साथ बदलती दुनिया में उनके असाधारण योगदान 'कोविड-19 इनोवेशन स्पेस एरा' के लिए प्रतिष्ठित डायना अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया. बता दें कि यह 'डायना' प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स की स्मृति में स्थापित पुरस्कार उनके नाम के चैरिटी की तरफ से दिया जाता है. इसे उनके दोनों बेटों द ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज और द ड्यूक ऑफ सेंसेक्स का समर्थन प्राप्त है. यह सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है. जिसे एक युवा व्यक्ति अपने सामाजिक कार्य या मानवीय कार्यों के लिए प्राप्त कर सकता है.


बीमारी रोकने में कर सकती है मदद

बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान कैफ अली ने शोध करना शुरू किया था कि कैसे वास्तुकला बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद कर सकती हैं. इस दौरान उन्होंने एक पूर्व निर्मित टिकाऊ आश्रय तैयार किया. जो कि न केवल वायरस के संरचना को कम करने में मदद करेगा. बल्कि भविष्य में दुनिया भर के शरणार्थियों को भी घर दे सकता है. कैफ के मुताबिक उनका डिजाइन फिलहाल नाइजीरिया के लागोस में प्रयोग किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि इससे भारत सरकार, राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जलवायु कार्यवाई को सुलझाने वाले शीर्ष 11 उभरते इनोवेशन स्टार्टअप के तहत सराहा गया है.

यह भी पढ़ें:- डूसू जरूरतमंदों की कर रहा मदद, कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

कुलपति प्रोफेसर ने छात्र को दी बधाई

वहीं इस सम्मान को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने छात्र को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसे होनहार छात्र पर गर्व है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इनोवेशन समय की आवश्यकता अनुसार है. साथ ही यह भी दर्शाता है कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में सभी को लीक से हटकर सोचने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:- जामिया में अकादमिक अवकाश घोषित, जारी रहेगी छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.