हरियाणा पुलिसकर्मी का रूप धर करते थे अवैध शराब की तस्करी

author img

By

Published : May 8, 2022, 4:24 PM IST

illicit liquor smuggler arrested in delhi

हरियाणा पुलिसकर्मी का रूप धर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. उनसे स्विफ्ट गाड़ी सहित अवैध शराब बरामद की गई.

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के दिल्ली कैंट थाने की पुलिस ने दो ऐसे बहरूपिये इंटरस्टेट शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जो अवैध शराब की तस्करी को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर शराब की खेप लेकर दिल्ली आते थे.

पुलिस के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार तस्करों की पहचान सतीश और राजेश के रूप में हुई है. ये दोनों हरियाणा के झज्जर और भिवानी के रहने वाले हैं. ये दोनों पिछले तीन सालों से हरियाणा पुलिस की यूनिफार्म में, पुलिस को चकमा देकर हरियाणा से शराब की खेप लेकर दिल्ली आ रहे हैं. इनके पास से हरियाणा पुलिस की वर्दी, स्विफ्ट गाड़ी और 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

पुलिस ने बताया कि संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिये, दिल्ली कैंट थाने की पुलिस कर्मियों द्वारा मजबूत गुप्त सूचना तंत्र बनाया गया था. इसके लिए पूर्व में किये गए प्रयासों का परिणाम मिलना शुरू हुआ और पुलिस को दो इंटरस्टेट अवैध शराब तस्कर के गुरुग्राम से शराब की खेप लेकर सफेद स्विफ्ट गाड़ी से दिल्ली आने का पता चला. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी दलीप सिंह और SHO विपिन कुमार की देखरेख में ASI रविन्द्र सकरे, हेड कॉन्स्टेबल मनवीर, कॉन्स्टेबल संजय और राम निवास की टीम को इनकी पकड़ के लिए लगाया गया.

पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगाकर कार सवार दोनों आरोपियों को दबोच लिया. शुरुआती पूछताछ में दोनों खुद को हरियाणा पुलिसकर्मी बताते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए नकली हरियाणा पुलिसकर्मी बनने की बात बताई. उनकी गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.