IIT छात्रों ने बनाया ट्रिपल लेयर्ड एन्टी माइक्रोबियल मास्क, दावा किया धूल पानी भी नहीं टिक सकता

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 11:57 PM IST

IIT students made triple layered anti microbial mask

एन्टी माइक्रोबियल मास्क आईआईटी छात्रों के एक ग्रुप ने बनाया है. सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मास्क बनाया गया है जो किफायती दाम में बेहतर सुरक्षा देने में सक्षम है.

नई दिल्ली: देश में चार चरणों में चले लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का पहला चरण शुरू हुआ है जिसके तहत अब तक बंद पड़े सभी कारोबार आदि शुरू हो गए हैं. लोग कोरोना के साथ जीने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को काम काज के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है और उन्हें खास एहतियात बरतने की जरूरत है विशेष कर इस बदलते मौसम में.

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक ऐसा एन्टी माइक्रोबियल मास्क बनाया है जो थ्री लेयर फिल्टर के साथ डिजाइन किया गया है. इसकी खासियत है कि किफायती दाम में यह बैक्टेरिया और वायरस से तो बचाएगा ही साथ ही पसीने, धूल मिट्टी और नमी से भी राहत देगा.

IIT छात्रों ने बनाया मास्क
किफायती दाम में बेहतर सुरक्षाबता दें कि यह एन्टी माइक्रोबियल मास्क आईआईटी छात्रों के एक ग्रुप ने बनाया है. वहीं इसे बनाने वाले छात्र सूरज पूनिया ने बताया कि इस माहामारी के समय में मास्क लगाकर बाहर निकलना अनिवार्य किया गया है. जिससे संक्रमण का खतरा न हो लेकिन सभी मास्क वायरस रोकने में सक्षम नहीं होते. उन्होंने बताया कि आम तौर पर कम दाम में मिलने वाले कॉटन मास्क में अक्सर वायरस और बैक्टीरिया फंस जाते हैं जबकि एन-95 जैसे मास्क इतने महंगे हैं कि उन्हें खरीदना सबके बस की बात नहीं. ऐसे में उन्होंने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जो मास्क बनाया है जो किफायती दाम में बेहतर सुरक्षा देने में सक्षम है.



कई खूबियों से लैस है मास्क 'अभय'

वहीं सूरज ने बताया कि इस मास्क को उन्होंने 'अभय' नाम दिया है. यह ट्रिपल लेयर्ड मास्क है जो बैक्टीरिया या वायरस के संपर्क में आने पर उसे डीएक्टिवेट कर देता है. इसके अलावा इसकी फिटिंग ऐसी है जो हर साइज के चेहरे पर फिट हो जाता है और इसे लगाने पर दम भी नहीं घुटता. वहीं सूरज ने बताया कि एन्टी माइक्रोबियल मास्क में लगे फिल्टर्स की वजह से यह मास्क धूल, धूप, पसीने को अंदर जाने से रोकता है. साथ ही इसके फैब्रिक पर पानी भी नहीं टिक सकता जिससे इसे बरसात में भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा बोलते समय निकलने वाले लार के कणों को बाहर नहीं आने देता. वहीं इस मास्क को करीब 25 बार तक धुलाई करके इस्तेमाल किया जा सकता है.



किफायती दाम में बाजार में है उपलब्ध

वहीं सूरज ने बताया कि जहां एन-95 जैसे मास्क बाजार में महंगे दामों पर उपलब्ध हैं वहीं यह एन्टी माइक्रोबियल मास्क बाजार से महज़ 49 रुपए में खरीदा जा सकेगा. इसकी केवल लागत का ही दाम लिया जा रहा है जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इस मास्क को खरीद सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.