गर्मी के साथ ह्यूमिडिटी ने बढ़ाई चिंता, हफ्ते के अंत में बारिश की बूंदें देंगी गर्मी से राहत

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 2:26 PM IST

humidity-increased-with-heat-rain-drops-will-give-relief-from-heat-at-end-of-week

कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में और गिरावट देखी जा रही है, लेकिन ह्यूमिडिटी अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार है. जिसके चलते दिल्ली वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन राजधानी में इसी तरह मौसम बना रहेगा. हालांकि तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

नई दिल्ली : इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 30.8, पालम 31.3, लोधी रोड 29.4, रिज 28.8 और आया नगर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि बीते कुछ दिनों की तरह आज भी राजधानी में ह्यूमिडिटी अपने उच्चतम स्तर पर बनी रहेगी.


कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में और गिरावट देखी जा रही है, लेकिन ह्यूमिडिटी अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार है. जिसके चलते दिल्ली वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन राजधानी में इसी तरह मौसम बना रहेगा. हालांकि तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगल और बुद्धवार को उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. 30 जून को राजधानी में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे में देशभर में मॉनसून दस्तक देने जा रहा है.

बीते दिन की तरह आज भी ह्यूमिडिटी अपने उच्चतम स्तर पर बने रहने की वजह से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की मानें तो साउथ-वेस्ट मॉनसून जल्द ही दिल्ली में दस्तक दे सकता है. अभी ह्यूमिडिटी लेवल बीते दिनों के मुकाबले डबल है. अगले कुछ दिन राजधानी दिल्ली में इसी तरह के हालात बने रहेंगे.

Last Updated :Jun 28, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.