बारिश ने किसानों का किया भारी नुकसान, सब्जी और धान की फसल बर्बाद

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:05 AM IST

huge loss of farmers due to heavy rain in delhi

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है. कई सब्जियां और फसलें इससे नष्ट हो रही हैं. जिसके कारण किसान काफी नाराज नजर आ रहे हैं. बारिश अब किसानों के लिए आफत साबित हो रही है. दिल्ली में किसानों को बारिश के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे हरी सब्जियां खराब हो रही हैं. वहीं धान की फसलें भी इस बारिश से नष्ट होती नजर आ रही हैंं.किसान सुबह-सुबह अपने खेतों में पहुंचे और खेतों से पानी बाहर निकालते हुए नजर आए.

किसानों का कहना है कि लगातार बारिश होती रहेगी तो उनकी तमाम फसलें नष्ट हो जाएंगी और उनको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. जिसके चलते किसान काफी उदास नजर आए. किसानों मानसून के आने के बाद अपनी खुशी जाहिर की थी, क्योंकि जब मानसून आया था तो इन्होंने धान की फसल लगाई थी और धान की फसल में पानी देने के चलते किसान परेशान हो रहे थे.

बारिश ने की सब्जी और धान की फसलें बर्बाद

मानसून में बारिश होने से किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को पर्याप्त पानी मिला. जिससे उनकी फसल अच्छी और मजबूत होने लगी, लेकिन बारिश अब इन किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते अब किसानों की तैयार हुई धान की फसल नष्ट हो रही है. बारिश से धान की फसल ही नहीं, बल्कि अन्य कई फसलें भी नष्ट होते हुए नजर आ रही हैं. जैसे पालक, सरसों, कर्म, मूली, तोरी, लोकी व टमाटर अन्य हरि सब्जियां इस बारिश के पानी से प्रभावित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें - दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, पालम में 24.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

यह भी पढ़ें - दिल्ली में शानदार रहा सितंबर, टूटा बारिश का 11 साल का रिकॉर्ड

77 साल पहले सितंबर 1944 में सबसे ज्यादा 417 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी. जिसके बाद दिल्ली में 4 महीनों में 1139 मिमी. बारिश दर्ज की गई है, जो कि 46 साल में सबसे अधिक बारिश का रिकॉड रहा है. यह 1975 में हुई 1155 मिमी. बारिश से थोड़ी कम है. बता दें कि दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.