वसंत विहार: हमारी पहचान NGO ने नेपाली कैंप में महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 2:55 PM IST

Hamari Pahchan NGO distributes sanitary pads to womens at Nepali Camp in Vasant Vihar

वसंत विहार के नेपाली कैंप में हमारी पहचान NGO ने महिलाओं और बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन पैड्स बांटे. कोरोना महामारी के दौरान लगातार हमारी पहचान NGO की ओर से दिल्ली के तमाम क्लस्टर एरिया में जाकर महिलाओं और बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन पैड्स बांटे जा रहे हैं.

नई दिल्ली: वसंत विहार के नेपाली कैंप में हमारी पहचान NGO के द्वारा महिलाओं और बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन पैड्स बांटे गए. कोरोना महामारी के दौरान लगातार हमारी पहचान NGO की ओर से दिल्ली के तमाम क्लस्टर एरिया में जाकर महिलाओं और बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन पैड्स बांटे जा रहे हैं. साथ ही साथ उनको जागरुक भी किया जा रहा है कि इस्तेमाल करने के बाद इस पैड को डिस्पोज कैसे करना है.

महिलाओं को बांटे गए सैनिटरी पैड्स

कोरोना महामारी के दौरान हमारी पहचान NGO का दावा है कि लगातार वह जरूरतमंद लोगों तक इसी तरीके से सैनिटरी पैड्स पहुंचाएंगे. जो लोग इसको खरीद नहीं सकते, वह भी इस्तेमाल करें. इसी वजह से संस्था की तरफ से हर महीने जरूरतमंद लोगों को सेनिटरी पैड्स बांटे जा रहे हैं. जिन महिलाओं को ये सैनिटरी पैड्स मिले, वो काफी खुश नजर आ रही हैं और संस्था की प्रशंसा कर रही हैं.


कोरोना महामारी के बीच क्लस्टरों में रह रही महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करना सबसे जरुरी चीज है कि कैसे इस महामारी के बीच अपने आपको स्वस्थ्य रखना है. साथ ही इस नैपकिन को यूज करने के बाद कैसे इसको डिस्पोज करना है. जो ये संस्था बखूबी कर रही है.

हमारी पहचान NGO ज्यादातर महिलाओं के लिए काम करती है और कोरोना महामारी के बीच इस संस्था के सदस्य ज्यादातर क्लस्टर इलाकों में ही मदद करते आ रहे हैं.

Last Updated :Jul 17, 2020, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.