मोबाइल हैक कर हैकर ने एक लाख 10 हजार रुपये की ठगी को दिया अंजाम

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:27 PM IST

Hacker committed fraud

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर ठग अपनी करतूतों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं और इसी के साथ नेटवर्किंग ठग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में नेटवर्किंग से ठगी करने वाले ठग आज कल सक्रिय हो गए हैं. यह ठग नेटवर्किंग के जरिए लोगों की कमाई के लाखों रुपये पर चूना लगा रहे हैं. एक ऐसी ही ठगी का मामला पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके के अंकुर एन्क्लेव का है. जहां पीड़ित सुनीता दिल्ली यूनिवर्सिटी में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है और अंकुर एन्क्लेव में परिवार के साथ रहती हैं.

एक लाख 10 हजार रुपये की ठगी को दिया अंजाम

1,10,000 रुपये निकाले

पीड़िता सुनीता के अनुसार उनके आइडिया मोबाइल के सिम पर किसी राहुल नामक शख्स ने अपने आपको आइडिया कंपनी का कर्मचारी बताकर कॉल की और पीड़िता की सिम 3G नेटवर्क से 4G नेटवर्क में करने की बात कही और सिम बंद होने का भी पीड़िता को भरोसा दिलाया. आरोपी राहुल शर्मा नामक शख्स ने पीड़िता के मोबाइल नंबर पर कुछ मैसेज किए और उन्हें अपने मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड करा लिया और 24 घंटे में सिम 4G करने की बात कहकर पीड़िता की सिम बंद कर दी. 24 घंटे के बाद भी जब पीड़िता का नंबर चालू नहीं हुआ, तो वह आइडिया सर्विस सेंटर पहुंची और उसी नंबर की दूसरी सिम निकलवाई तो पीड़िता के होश उड़ गए, जब उसको पता चला कि आरोपी राहुल शर्मा नामक नेटवर्किंग ठग ने पीड़िता के 1,10,000 रुपये पीड़िता के पेटीएम अकाउंट से निकाल लिए हैं.

साइबर सेल हो रही नाकाम


सुनीता ने बताया कि उसने अपने अकाउंट में एलआईसी के मिले पैसे डाले थे, जिसे ठग ने बड़ी चालाकी से मोबाइल सिम के जरिए पैसे उनके अकाउंट से निकाल लिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन साइबर सेल इन नेटवर्किंग ठगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है क्योंकि नेटवर्क ठग आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

इसी के साथ पीड़िता सुनीता ने लोगों से अपील कर कहा कि किसी भी व्यक्ति को जो मोबाइल पर आप के आधार कार्ड नंबर, अपना पासवर्ड या बैंक से जुड़ी कोई भी डिटेल मांगे तो उसे कुछ ना बताएं बल्कि तुरंत फोन काट दें और पुलिस को सूचना दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.