जमानत मिलना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा, जांच में अमानतुल्लाह का सच सामने आएगा : आदेश गुप्ता

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:41 PM IST

आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP state president Adesh Gupta) ने कहा कि अमानतुल्ला खान को जमानत मिलने का मतलब यह नहीं है कि वह सभी आरोपों से बरी हो गए हैं.

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार आप विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलने पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP state president Adesh Gupta) ने कहा कि जमानत मिलना न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है. इसका मतलब यह नहीं है कि वह सभी आरोपों से बरी हो गए हैं. मामले में अभी जांच चल रही है. जल्द पूरे मामले पर सच सबके सामने आएगा. अमानतुल्ला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है और वह एक बैड करैक्टर एक्टर भी है. आप विधायक द्वारा गवाहों को डराया और धमकाया गया है.

ये भी पढ़ें : शराब घोटाले पर दिल्ली बीजेपी की महापंचायत, आदेश गुप्ता ने की सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बर्खास्तगी की मांग


राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में चल रहे राजनीतिक खींचतान के चलते सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच बीते दिनों एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर गिरफ्तार किए गए आप विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से जमानत मिल गई है. जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना भी साधा.

आदेश गुप्ता

पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला खान को जमानत मिलने का मतलब यह नहीं है कि वह सभी आरोपों से बरी हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर भी कहा था कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है. लेकिन सतेंद्र जैन को न तो जमानत मिली है ना ही उन्हें आरोपों से बरी किया गया है.

अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत पर आदेश गुप्ता ने कहा कि यह एक पूरी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को सबूतों के आधार पर ही आरोपी बनाया है. अभी पूरे मामले पर जांच चलेगी और न्यायिक कार्रवाई होगी. आप विधायक द्वारा जिस तरह से पद का दुरुपयोग कर नियुक्तियां की गईं और जमीनों पर कब्जा किया गया है. उस पूरे मामले की जांच चल रही है. आज नहीं तो कल सच सबके सामने आएगा.

बुधवार रात ही जेल से बाहर आ गए विधायक अमानतुल्लाह

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान की रिहाई के सारे कागजात समय पर तिहाड़ जेल प्रशासन को मिल गए थे, जिसके बाद उन्हें बुधवार रात को तिहाड़ जेल से छोड़ दिया गया. दरअसल एसीबी ने 16 सितंबर को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. उनके कई साथियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.