दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, नशीला पदार्थ लाने को लेकर हुआ था मामूली विवाद

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:25 PM IST

दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या

पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में नशीला पदार्थ लाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में नशीला पदार्थ लाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी की पहचान सलमान उर्फ लैला के तौर पर हुई है. वह जाफराबाद इलाके का रहने वाला है.

दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या

ये भी पढ़ें- उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक महिला की गला रेत कर हत्या


डीसीपी ने बताया कि सोमवार को शास्त्री पार्क इलाके के जग प्रवेश अस्पताल से एक युवक के जख्मी हालात में भर्ती होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची तो पता चला कि घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान जाफराबाद निवासी शाहरुख के तौर पर हुई. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई .


अपराध की गंभीरता का आंकलन करते हुए इंस्पेक्टर भानु प्रताप, एसआई मनीष, एएसआई रजनीश, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर और हेड कांस्टेबल गुलाब की एक समर्पित टीम गठित की गई और मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि मृतक शाहरुख सीलमपुर इलाके में स्थित एक लोहे की फैक्ट्री में डाई बनाने का काम करता था. घटना वाले दिन मृतक शारुख को अपने दोस्त सलमान उर्फ लैला के साथ देखा गया था, जो उसी फैक्ट्री में काम करता हैं. आगे पता चला कि वे दोनों नशे के आदी हैं और घटना के दिन ड्रग्स को लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी.

जाफराबादी निवासी सलमान उर्फ लैला को उसके घर तलाशी ली गई तो वह अपने घर से गायब मिला. उसका पता लगाने के लिए गुप्त मुखबिरों को तैनात किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया गया और सलमान उर्फ लैला को पकड़ लिया गया. लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और खुलासा किया कि मृतक ने कुछ ड्रग्स लाने के लिए 500 रुपए दिए थे और इस मुद्दे पर उनके बीच कुछ झगड़ा हुआ था.

उससे बदला लेने के लिए उसने चाकू का इंतजाम किया और मृतक शाहरुख के घुटने के पीछे पैर पर हमला कर मौके से फरार हो गया. जब उसे पता चला कि शाहरुख की मौत हो गई है तो वह गायब हो गया. उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.