नेहरू प्लेस में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग प्लाजा का शिलान्यास

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:04 AM IST

foundation-stone-for-public-ev-charging-plaza-at-nehru-place-delhi

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नेहरू प्लेस के डीटीसी बस टर्मिनल में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग प्लाजा का शिलान्यास किया.

नई दिल्ली: देश में सरकारों के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकलस पर सब्सिडी देकर उसको सस्ता करने की मुहिम चलाया जा रहा है. वहीं अब इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की शुरुआत कर दी गई है. इस कड़ी में दिल्ली के नेहरू प्लेस के डीटीसी बस टर्मिनल में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के द्वारा सार्वजनिक ईवी चार्जिंग प्लाजा का शिलान्यास सोमवार शाम को किया गया.

नेहरू प्लेस में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग प्लाजा का शिलान्यास

दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी 1 साल पहले बनाई गई थी और 1 साल में हमें अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन इस दिशा में लोगों के लिए चार्जिंग प्वाइंट अहम है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा EESL के साथ करार किया गया है और दिल्ली के सात जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का शिलान्यास किया गया है. आने वाले दिनों में इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की नीति है कि हर दो-तीन किलोमीटर पर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट बना दिया जाए उसी दिशा में कार्य किया जा रहा है. पहले फेस में इन 7 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट बनने के बाद अगले फेस में अन्य जगहों का चयन किया जाएगा और फिर वहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इस योजना के तहत 7 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें नेहरू प्लेस डीटीसी डिपो, कालकाजी डीटीसी डिपो, सुखदेव विहार डीटीसी डिपो द्वारका में दो जगह शामिल हैं.

कैलाश गहलोत, परिवहन मंत्री

Public EV Charging Plaza
ईवी चार्जिंग स्टेशन
Last Updated :Sep 16, 2021, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.