हनी ट्रैप के मामले में पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार, आप नेता ने कही ये बात

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:52 PM IST

ex mla son arrested in honey trap case

पूर्व विधायक व आप नेता राम सिंह नेताजी के बेटे तरुण को महिला के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हनी ट्रैप में फंसाने के के मामले में पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा के बेटे की गिरफ्तारी की गई. इसके बाद राम सिंह नेता ने कहा है कि यह सब साजिश के तहत मेरी सार्वजनिक छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है.

नई दिल्ली : बदरपुर से पूर्व विधायक व आप नेता राम सिंह नेताजी के बेटे तरुण को महिला के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में अब पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा के बेटे की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद पूर्व विधायक राम सिंह नेता ने कहा है कि यह सब साजिश के तहत मेरे सार्वजनिक छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है.

राम सिंह नेताजी ने बताया कि मेरे बेटे के साथ चीटिंग हुई थी. उसको ब्लैकमेल किया गया था. जब बातें मेरे संज्ञान में आईं तो हमने पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है. यह साजिश मेरे राजनीतिक जीवन को धूमिल करने के लिए किया गया था. बता दें कि राम सिंह नेताजी बदरपुर से विधायक रहे हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर बदरपुर से चुनाव लड़े थे.

आप नेता राम सिंह नेताजी, पूर्व विधायक बदरपुर

ये भी पढ़ें : बदरपुर से पूर्व विधायक के बेटे के साथ हनी ट्रैप, राजनीतिक साजिश का आरोप

बता दें कि पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी के बेटे तरुण ने बताया है कि इंस्टाग्राम पर एक युवती के द्वारा उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया था. उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. उसने बताया कि वह बदरपुर सुदर्शन पार्क मीठापुर में रहती है. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. उसके बाद युवती ने अश्लील फोटो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगी और पैसे की मांग करने लगी. इसके बाद तरुण ने 70,000 रुपये Paytm कर दीए. इसके बाद युवती की मांग बढ़ने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें : हनी ट्रैप में फंसे सांसद से मांगे एक करोड़ रुपये, जानिए प्यार-साजिश की पूरी कहानी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में पवन नाम के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था जो पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा का रिश्तेदार बताया गया था. अब इसी मामले में पुलिस ने जांच के दौरान बदरपुर से पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा के बेटे को भी गिरफ्तार किया है. बता दें नारायण दत्त शर्मा बदरपुर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2015 में विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उनका टिकट काटकर बदरपुर से राम सिंह नेताजी को अपना उम्मीदवार बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.