दिल्ली में बाढ़ का खतरा : यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:24 PM IST

दिल्ली में बाढ़ का खतरा

दिल्ली में यमुना का जलस्तर (Water level of Yamuna) बढ़ने की वजह से यमुना खादर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पहुंच गए हैं. नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर 206.20 मीटर तक पहुंच गया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर (Water level of Yamuna) खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर 206. 20 मीटर तक पहुंच गया है, जो ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के बाद इस साल जलस्तर में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यमुना का पानी तटवर्ती निचले इलाकों में तेजी से घुस रहा है. जलस्तर बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा
दिल्ली में बाढ़ का खतरा

ये भी पढ़ें : गड्ढे में नहा रहे दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

यमुना खादर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पहुंच गए हैं, लेकिन उनके लिए अभी तक सरकारी तंत्र की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. खेल गांव के पास सैकड़ों परिवार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस और उसके आसपास खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं. कुछ लोगों ने पॉलिथीन बांधकर किसी तरीके से अपने परिवार को धूप और पानी से बचाने का जुगाड़ किया है, लेकिन ज्यादातर लोग इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सिविल डिफेंस स्टाफ की तैनाती जरूर की गई है, लेकिन अभी तक उनके खाने- पीने, शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा
बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि सोमवार शाम से ही यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और पानी खादर में पहुंच गया. मंगलवार सुबह होते-होते यहां की झुग्गी बस्तियों में पानी घुस गया. लोग किसी तरीके से अपना सामान लेकर ऊंचे स्थानों पर पहुंच गए हैं, हालांकि पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ ग्रस्त इलाके का सर्वे किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है खाने-पीने और टॉयलेट की भी व्यवस्था की जा रही है .

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.