दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 का जुर्माना, सुनिए क्या बोले लोग

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ शहरों में मास्क अनिवार्य करने के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी मास्क नहीं पहनने पर लोगों को 500 रुपये का जुर्माना अनिवार्य कर दिया है, जिसे लेकर दिल्ली के लोगों के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

नई दिल्ली: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ शहरों में मास्क अनिवार्य करने के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी कड़ा कदम उठाया है. अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लोगों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बुधवार को बुलाई एक बैठक में यह निर्णय लिया.

डीडीएमए की इस बैठक में कई फैसले लिए गए, हालांकि स्कूलों में कक्षाएं चलती रहेंगी, लेकिन इसी बीच एक और फैसला फिर से लिया गया है, वह मास्क को लेकर है, जिसके बारे में दिल्ली के आम लोगों का कहना है कि सरकार ने फैसला लिया है तो सही होगा. लेकिन कई लोग इस फैसले से नाखुश भी नजर आए. बढ़ती गर्मी से कई लोगों का कहना था कि एक तो गर्मी इतनी ज्यादा है, मास्क लगाने से बुजुर्गों और अस्थमा पेशेंट को दिक्कत होगी क्योंकि अस्थमा पेशेंट वैसे ही सांस नहीं ले पाता मास्क लगाने के बाद क्या हाल होगा.

दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 का जुर्माना

वहीं इस फैसले को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, दिल्ली की जनता का कहना है कि जो फैसला लिया गया है वह जनता के हित में है. हमें इसका पालन करना चाहिए. अभी कोरोना के केस जिस तरह से बढ़ रहे हैं इसको लेकर हमें बिल्कुल मास्क का उपयोग करना चाहिए. ऐसे में एक शख्स ने बताया कि मास्क का चालान करना ठीक नहीं है. मंहगाई बढ़ रही है, लोगों के पास पैसे नहीं हैं, ऐसे में 500 का जुर्माना लगाना ठीक नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.