नकली एसएचओ को साउथ रोहिणी पुलिस ने हिरासत में लिया

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:30 PM IST

नकली एसएचओ

दिल्ली पुलिस ने एसएचओ की वर्दी पहन कर लोगों से ठगी करने के मामले में रोहिणी इलाके से एक शख्स को हिरासत में लिया है. उसे साउथ रोहिणी थाने (South Rohini Police Station) में रखा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके से एक नकली एसएचओ शख्स को हिरासत में लिया है. आरोपी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर इलाके में घूम रहा था. जानकारी के अनुसार उसे साउथ रोहिणी थाने में हिरासत में रखा गया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : नीरज बवाना के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

साउथ रोहिणी थाना इलाके की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो एसएचओ की वर्दी पहन कर लोगों से ठगी करता था. मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स अपने आप को पुलिसकर्मी बता कर लोगों को डराता और धमकाता था. वह रोहिणी और आसपास के इलाके के लोगों को वर्दी का खौफ दिखा कर अवैध वसूली भी किया करता था. खुद को एसएचओ बताकर धौंस जमाते हुए वह कई लोगों से उगाही कर चुका है. फिलहाल नकली पुलिस वाला साउथ रोहिणी थाना पुलिस की गिरफ्त में है और उसकी जांच की जा रही है.

नकली एसएचओ पुलिस हिरासत में

आरोपी ने जब पुलिस स्टेशन में कैमरामैन को उसे शूट करते हुए देखा तो उसने कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की. इस नकली एसएचओ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से इस शख्स की पहचान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. साउथ रोहिणी थाना पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.