लेन नियम के पहले दिन जहांगीरपुरी, आजादपुर और आईटीओ में लगा लंबा जाम

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:01 PM IST

जाम

एक अप्रैल यानी आज से परिवहन विभाग ने 15 चुनिंदा सड़कों पर बसों और भारी वाहनों के लिए एक अलग लेन को लागू कर दिया है. इस नियम के लागू होने के बाद सरकार जहां जाम की समस्या पर राेक के लिए प्रभावकारी कदम के रूप में देख रही है, तो वहीं पहले ही दिन कई रूटों पर घंटों जाम में फंसी रही. एक अलग लेन काे लेकर पहले दिन ड्राइवरों का क्या अनुभव रहा इस बारे में इटीवी भारत ने डीटीसी के चालक और कंडक्टर से बात की.

नई दिल्ली: आज से परिवहन विभाग ने शहर की 15 चुनिंदा सड़कों पर बसों और भारी वाहनों के लिए लेन अनुशासन को सख्ती से लागू कर दिया है. पहले चरण में कुल 46 कोरिडोर में से 15 रूट पर यह लेन शुरू हुआ है. इसमें अनुव्रत मार्ग टी प्वाइंट से पुल प्रह्लादपुर टी प्वाइंट, आश्रम चौक से बदरपुर बॉर्डर, जानकीपुर से मधुबन चौक, मोती नगर से द्वारका मोड़, ब्रिटानिया चौक से धौला कुआं, कश्मीरी गेट आईएसबीटी से अप्सरा बॉर्डर, सिगनेचर ब्रिज से भोपुरा बॉर्डर, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट, आईटीओ से अंबेडकर नगर और महरौली से बदरपुर रोड खंड शामिल है.

पहले दिन कैसा रहा अनुभव, इस बारे में डीटीसी के बस चालक और कंडक्टर ने बताया कि उनका अनुभव काफी अच्छा रहा, हालांकि उन्हें कई जगहाें पर घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि आज पहला दिन था, लोगों को इस लेन का अनुभव कम है इसलिए दूसरी गाड़ियां भी इस लाइन में आकर चलने लगती थी, जिसके कारण जाम जैसी स्थिति पैदा हो गयी. कई इलाकों में लेन पर अतिक्रमण भी हैं, जिसके कारण बसों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

लेन नियम के पहले दिन जहांगीरपुरी, आजादपुर और आईटीओ में लगा लंबा जाम

इसे भी पढ़ेंः आज से ही निर्धारित लेन में चलेंगी बसें, नियम तोड़ने वाले चालकों पर लगेगा जुर्माना

सरकार की यह पहल अच्छी है लेकिन नियम को लेकर सरकार को कुछ और कदम अपनाने चाहिए. लेन नियम के पहले दिन जहांगीरपुरी कश्मीरी गेट, आजादपुर, आईटीओ जैसे इलाकों में जाम देखने को मिली. कई इलाकों में डीटीसी के चालकों और कंडक्टर ने कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरीके से उनको जाम में फंसना पड़ा. आपको बता दें कि दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए बस लेन प्रवर्तन अभियान शुरू कर किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.