तिलक नगर में नहीं शुरू हुआ चार्जिंग स्टेशन

तिलक नगर में नहीं शुरू हुआ चार्जिंग स्टेशन
तिलक नगर इलाके में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) बनाया गया है. इसको लेकर लोग MCD पर बड़ा सवाल उठा रहे हैं. साथ ही MCD की इस कवायद को लेकर कांग्रेसी भी MCD पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि यह तो पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है, क्योंकि जिस उद्देश्य के लिए दो महीने पहले यह लगाया गया, वह उद्देश्य पूरा ही नहीं हुआ है.
नई दिल्ली : राजधानी में प्रदूषण रोकने के लिए एक तरफ केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए लोगों से पहल कर रही हैं, लेकिन इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन को लेकर अब भी चर्चा जारी है. ऐसा ही एक चार्जिंग स्टेशन दो महीने पहले पश्चिमी दिल्ली में बनाया गया था, लेकिन न तो यह अब तक शुरू हुआ है और न ही लोगों को इसकी जानकारी है.
तिलक नगर इलाके में एमसीडी ने करीब दो महीने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तैयार किया था, लेकिन यहां अभी तक चार्जिंग शुरू नहीं की गई है. इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को प्रदूषण से लड़ने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए बनाया गया है. वह खुद धूल और प्रदूषण फैला रही हैं.
दरअसल, बीते दिनों की बात करें तो न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि दिल्ली सरकार ने भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़ी पहल करते हुए दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन लाने की कवायद शुरू की थी. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता भी आने लगी थी और सच की माने तो दिल्ली के लोगों ने इस तरफ मन बनाते हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर या इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर खरीदना शुरू कर दिया था. तब बड़ा सवाल यह सामने आया कि इन गाड़ियों को चार्ज कहां और कैसे किया जाए. इसके बाद यह योजना बनाई गई कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट बनाया जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी MCD ने ली और कई इलाकों में ऐसे चार्जिंग स्टेशन बनाये.
यह भी पढ़ें:-कारोबारियों को दर्दः प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर पटाखों पर ही रोक क्याें लगाई जाती है ?
तिलक नगर इलाके में चार्जिंग स्टेशन के बारे में अधिकतर लोगों को तो पता ही नहीं है कि तिलक नगर इलाके में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. इसको लेकर लोग MCD पर बड़ा सवाल उठा रहे हैं साथ ही MCD की इस कवायद को लेकर कांग्रेसी भी MCD पर हमलावर है. उनका कहना है कि यह तो पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है क्योंकि जिस उद्देश्य के लिए दो महीने पहले यह लगाया गया वह उद्देश्य पूरा ही नहीं हुआ है.
लोगों का भी कहना है कि इस इलाके में रहने के बावजूद भी इस चार्जिंग स्टेशन के बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है, जबकि इसमें पूरी तरह से करंट भी चालू है बस कोई व्यक्ति यहां मौजूद नहीं रहता, जिसके कारण इससे गाड़ियों को चार्ज करने का काम शुरू हो सके. इस संबंध में साउथ एमसीडी वेस्ट जोन चेयरमैन श्वेता सैनी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने इसके शुरू होने की बात पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
