... तो इसलिए बुजुर्ग महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानें वजह

... तो इसलिए बुजुर्ग महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानें वजह
दिल्ली की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने प्रॉपर्टी विवाद में चल रहे मुकदमों से परेशान होकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. बुजुर्ग महिला और उनके बेटे ने अधिकारियों पर मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सालों से जमीन पर कब्जा होने के बाद भी कुछ लोग खेत में जबरन कब्जा करने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हिरनकी गांव में पिछले कई सालों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है. पुलिस में शिकायत की और एसडीएम के पास 145 का मुकदमा दे दिया गया. पुलिस और एसडीएम द्वारा जानकारी जुटाई गई तो पाया कि पिछले कई सालों से इस खेत पर सोनू नाम के व्यक्ति का कब्जा है. पुलिस की इंक्वायरी रिपोर्ट और पटवारी की रिपोर्ट में भी यही बात एसडीएम को बताई गई. जमीन पर सोनू नाम के व्यक्ति का कब्जा है. वह इसमें खेती-बाड़ी भी कर रहा है, लेकिन अचानक इस जमीन पर तीन से चार की संख्या में कुछ लोग आए, जिन्होंने जमीन पर कब्जा करने और इन लोगों के साथ मारपीट करने की धमकी दी. इससे परेशान होकर अब सोनू की मां चन्नो देवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत की मांग कर रही हैं.
महिला का कहना है कि सालों से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं. उनका कब्जा है किसी ने भ्रष्टाचार और मिलीभगत से कागज बनवाए और वह इस जमीन पर दावा कर रहा है. इस पर करीब 10 साल से 145 का मुकदमा एसडीएम के पास चल रहा है, लेकिन एसडीएम भी मिलीभगत के चलते अपना फैसला नहीं सुना रहे हैं, जबकि एसडीएम के पास पुलिस और पटवारी द्वारा यह रिपोर्ट दी गई कि यह जमीन हमारे नाम है.
ये भी पढ़ें : साली के साथ रहने लगा जीजा तो साले ने कर दी हत्या
साल 2004 में पीड़ित महिला चन्नो देवी के पति महावीर की मौत हो गई. उनके दो बेटियां और एक बेटा है. चन्नो देवी के अनुसार, अलीपुर इलाके के खसरा नंबर 234 238 164 यह उनकी पुश्तैनी जमीन है. इस जमीन को लेकर वर्षों से अलीपुर एसडीएम के यहां CRPC की धारा 145 के तहत मामला विचाराधीन है. इसी ज़मीन के विवाद से परेशान होकर 80 साल की चन्नो देवी अब इच्छा मृत्यु की मांग कर रही हैं. उनके बेटे सोनू का कहना है कि अब अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे मां की जिंदगी भी बचे और मां समान धरती भी. दोनों की रक्षा के लिए सोनू आला अधिकारियों से लेकर राष्ट्रपति से गुहार लगा रहा है.
