खतरनाक मकान ले रहे लोगों की जान, निगम के आंकड़ों में नहीं है कोई डेंजर मकान

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 1:21 PM IST

खतरनाक मकान ले रहे लोगों की जान

आज दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में दो मंजिल की जर्जर इमारत ढह गई. इससे कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में जर्जर मकान के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. लेकिन हादसे के बाद भी निगम के अधिकारी इलाके के किसी भी मकान को खतरनाक घोषित नहीं करते हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में आए दिन जर्जर मकान गिरने के हादसे होते रहते हैं. जिसमें लोग मौत के शिकार भी हो जाते हैं. आज भी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सब्जी मंडी एरिया में एक दो मंजिल की इमारत ढह गई, लेकिन इसके बावजूद भी निगम के रिकॉर्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में एक भी मकान खतरनाक घोषित नहीं है. निगम अधिकारियों के इस आंकड़े पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी हैरानी जताई है.

कुछ दिन पहले शनिवार को नंद नगरी इलाके में एक जर्जर भवन गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. साथ ही 3 लोग घायल भी हुए थे. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं. लेकिन हादसे के बाद भी निगम अधिकारी ने कोई सबक नहीं लिया.

खतरनाक मकान ले रहे लोगों की जान

हर वर्ष मानसून के दौरान किसी खतरनाक मकान गिरने की वजह से लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. लेकिन हादसा होने के बावजूद भी निगम के अधिकारी नहीं जागते. अधिकारी आनन-फानन में वार्ड का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट तैयार कर अपने वरिष्ठ अधिकारी को देते हैं. लेकिन इसके बाद भी ऐसे सैकड़ों भवन सूची से रह जाते हैं. जो जर्जर हालात में होने के बावजूद भी निगम के अधिकारियों से खतरनाक घोषित नहीं होते.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: सब्जी मंडी एरिया में दो मंजिला जर्जर इमारत ढही

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह जो आखिरी निगम अधिकारियों की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं. उसके मुताबिक 7 जून में करीब 61000 मकानों का सर्वे किया गया. जबकि नॉर्थ जोन में तकरीबन 91000 मकान का सर्वे किया गया. लेकिन इन मकानों में कोई भी खतरनाक नहीं पाया गया.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो शख्स ने कड़कड़डूमा कोर्ट में की आत्मदाह की कोशिश

श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से बीते दिन हादसा हुआ है. इससे साफ है कि नगर निगम के अधिकारी सही ढंग से सर्वे नहीं कर रहे हैं. उनका का कहना है कि उनकी तरफ से निगम अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सही ढंग से सर्वे करें और जो भी मकान खतरनाक पाए जाए उसे डेंजर घोषित कर खाली कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.