दिल्ली मेट्राे के निर्माण में बेहतर काम करने वाले निदेशकों को डीएमआरसी ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 11:08 PM IST

DMRC honored the directors

15 सितंबर को प्रतिवर्ष इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है. दिल्ली मेट्राे के लिए भूमिगत और एलिवेटेड कार्यों की योजना, डिजाइन और निर्माण के लिए डीएमआरसी ने डायरेक्टर काे सम्मानित किया.

नई दिल्ली : 54वें इंजीनियर दिवस के अवसर पर मेट्रो ने अपने निदेशकों को सम्मानित किया. भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, भवन में आयोजित एक समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए. सम्मान पानेवालों में दलजीत सिंह, निदेशक (निर्माण) और एके गर्ग, डीएमआरसी के निदेशक (संचालन) शामिल हैं.

डीएमआरसी के निदेशक दलजीत सिंह ने बीएचयू से सिविल इंजीनियर और आईआईटी, कानपुर से एम.टेक किया है. डीएमआरसी में भूमिगत और एलिवेटेड कार्यों की सफल योजना, डिजाइन और निर्माण में 1998 से जुड़े हुए हैं. डीएमआरसी में शामिल होने से पहले, वे सीपीडब्ल्यूडी के साथ सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सबसे ज्यादा गायब हो रहीं लड़कियां, अपहरण में नंबर 1 राजधानी

ये भी पढ़ें: माहौल ने बनाया जीनियस, ये पांच साल का बच्चा जानता है संविधान..!

एके गर्ग भारतीय रेलवे विद्युत अभियंता सेवा (आईआरएसईई) के 1982 बैच के अधिकारी हैं. 2006 से डीएमआरसी से जुड़े हुए हैं. और इस चरण में विद्युत उप-स्टेशन, विद्युत सामान्य सेवाओं की स्थापना में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.