DRI ने बरामद किया साढ़े 32 करोड़ का सोना

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:38 PM IST

directorate of revenue intelligence recovered gold in high amount

दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में ट्राइएंगल वाल्व में छुपा कर साढ़े 32 करोड़ का सोना भेजा गया था. DRI ने साढ़े 61 किलो सोने को बरामद कर लिया है.

नई दिल्ली : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने एक गुप्त खुफिया ऑपरेशन कोड नेम "गोल्डन टैप" में, दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर इम्पोर्ट किये ट्राएंगल वॉल्व के कंसाइनमेन्ट की जांच में साढ़े 61 किलो गोल्ड बरामद किया है.


कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, 11 मई को DRI के अधिकारियों ने शक के आधार पर चीन के गुआंगज़ौ से जापान एयरलाइन्स की फ्लाइट से दिल्ली के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स भेजे गए कंसाइनमेन्ट की जांच में उसमें छिपा कर भेजा गया गोल्ड बरामद किया. इस कंसाइनमेन्ट को ट्राएंगल वाल्व की कंसाइनमेन्ट बता कर चीन से भेजा गया था. आज सुबह तक पूरी तरह से और लंबी जांच के बाद, आयात किये गए ट्राएंगल वाल्वों में छिपा कर भेजे गए 24 कैरेट गोल्ड की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया.

गोल्ड को छुपाने की जटिल विधि का पता, सावधानीपूर्वक और समय लेने वाली प्रक्रिया से जांच के बाद चला. इसे इस तरह से ट्राएंगल वाल्व में छुपा कर भेजा गया था कि जल्दबाजी में इसका पता ही नहीं चलता. गहन परीक्षण के बाद, डीआरआई के अधिकारियों ने 99 प्रतिशत शुद्धता वाले 61.5 किलोग्राम गोल्ड को बरामद किया, जिसकी कीमत 32.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे DRI ने जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.