धर्मपुरा के लोग पेयजल के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर पर निर्भर, वर्षों से है पानी की समस्या

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:01 PM IST

People depend on tanker for drinking water delhi

दिल्ली के धर्मपुरा में झुग्गियों में रहने वाले लोग पेयजल के लिए जल बोर्ड के टैंकर पर निर्भर हैं. इसका कारण है कि यहां घरों तक आने वाला पानी पीने लायक नहीं होता और ऐसा वर्षों से हो रहा है. लोगों का कहना है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. Dharmapura People depend on water board tanker

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा में धर्मपुरा के निवासी, वर्षों से पीने के पानी के लिए जल बोर्ड के टैंकर पर (People depend on tanker for drinking water delhi) निर्भर हैं. यहां झुग्गियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि पानी की लाइन तो डाली गई है लेकिन यहां सालों से पीने का पानी नहीं आता और हमें टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. जिस दिन पानी का टैंकर नहीं पहुंचता, उस दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दरअसल, धर्मपुरा रेड लाइट के पास बनी हुई झुग्गियों में पीने के पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई है. लोगों का कहना है कि पानी की पाइपलाइन डालने का भी कोई फायदा नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि घर के नल में जो पानी आता है वह बहुत गंदा होता है जिसे हम पीने के लिए इस्तेमाल में नहीं ला सकते. इसके चलते हमें जल बोर्ड टैंकर से पीने के पानी लेना पड़ता है.

पेयजल के लिए जल बोर्ड के टैंकर पर निर्भर हैं लोग

न्यू सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले धर्मपुरा स्थित झुग्गी के इलाके में कई जनप्रतिनिधि आए लेकिन सभी लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने में असफल रहे, और यहां के रहने वालों लोगों को पीने का पानी सुलभ नहीं है. इसी के कारण जल बोर्ड का टैंकर यहां के लोगों के लिए पेयजल का जरिया बना हुआ है. धर्मपुरा इलाके की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का साफ कहना है कि सीलमपुर विधानसभा में होने के बाद भी इलाके से सौतेला व्यवहार होता है, जिसका खामियाजा यहां के रहने वालों को भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-बूंद-बूंद पानी को तरसती दिल्ली कैसे बन पाएगी पेरिस?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.