उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:52 AM IST

Etv Bharat

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट दिल्ली में नौ सड़कों के जीर्णोद्धार किए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगभग 15.71 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में भी कुल 29.77 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दे दी गई है. Renovation and beautification of Delhi roads

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट दिल्ली में नौ सड़कों के जीर्णोद्धार (Renovation and beautification of Delhi roads) किये जाने की घोषणा की और कहा कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगभग 15.71 करोड़ की मंजूरी भी दे दी गई है. सिसोदिया ने इन नौ प्रमुख सड़कों के अलावा मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में मेट्रो पिलर नंबर 410 से 570 के बीच लगभग 10 किलोमीटर सर्विस लेन को बेहतर बनाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण करने के लिए भी कुल 29.77 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दे दी है. वेस्ट दिल्ली की जिन नौ सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा, उसमें नजफगढ़ रोड, पंजाब गार्डन रोड, गिन्नी देवी रोड, हेमवती नंदन बहुगुणा मार्ग, पंकज बत्रा मार्ग, लालसाई मार्ग और एच आई एल से 234 बस टर्मिनल रोड शामिल है.

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के विजन के तहत मिशन मोड में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़कों को मजबूती से बनाने के साथ-साथ इसे सुंदर और बेहतर बनाने का काम भी किया जाएगा, उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा और गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए. दिल्ली में जाम की समस्या बहुत आम है. ऐसे में केजरीवाल सरकार काफी पहले से दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा करती रही है और कई जगहों पर ऐसे कार्य किए भी गए हैं. इस बीच यह जानकारी भी दी गई कि इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया जाएगा साथ ही इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी क्वालिटी की रोड मार्किंग भी की जाएगी. परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा 7 रोड स्ट्रीट के सुदृढ़ीकरण फुटपाथ सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लैंड मार्क इन पैरा पेट की दीवारों, रेलिंग आदि के पेंट वर्क का काम भी पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों का नाम बदलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में बीजेपी, लेकिन AAP और कांग्रेस की ये है मांग


मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम लगातार जारी है. सड़कों के बेहतर बनने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं होगीं और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. लाखों लोग जो इन सड़कों का रोज इस्तेमाल करते हैं, उनकी यात्रा सुगम और सुखद होगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस काम को तय समय के भीतर ही पूरा किया जाए. सिसोदिया ने कहा कि मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके से गुजरने वाली रोहतक रोड दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है, इस सड़क से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं और सड़क पर जाम की स्थिति भी बनती है. यहां बड़ी संख्या में इंडस्ट्री होने के कारण मौजूदा सर्विस लेन पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं, जिस कारण समय-समय पर इसे मेंटेनेंस की जरूरत होती है, जिसके लिए भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.