डिप्टी सीएम सिसोदिया ने लॉन्च की मोबाइल म्यूजिक बस, कहा- आर्टिस्टों का आर्ट ही उनकी असल पढ़ाई

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:42 PM IST

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में आर्टिस्टिक पैशन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 'मोबाइल म्यूजिक बस' लांच की. इसके बाद अब बच्चों को म्यूजिक सीखने के लिए किसी सेंटर में नहीं जाना होगा बल्कि यह बस दिल्ली सरकार के स्कूलों तक पहुंचेगी.

नई दिल्ली: मोबाइल म्यूजिक बस की लॉंचिग पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मोबाइल म्यूजिक बस में क्लासरूम और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है. उन्होंने कहा कि म्यूजिक बस बच्चों तक पहुंचेगी. उनके आर्टिस्टिक पैशन को बेहतर बनाएगी और उसे फिर आगे बढ़ाने का काम स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में किया जाएगा, जिससे कि बच्चे अपने पैशन से सफलता की ऊंचाई को छू सकें.

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई कला होती है, लेकिन वह अपने पैशन पढ़ाई के चलते पूरा नहीं कर पाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के इसी पैशन को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत की है, जिससे कि छोटी उम्र से ही उनके पैशन पर ध्यान दिया जा सके. साथ ही कहा कि स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट डोमेन यह सुनिश्चित करेगा और संदेश देगा कि आर्टिस्टों की आर्ट ही उनकी पढ़ाई है.

'मोबाइल म्यूजिक बस'
'मोबाइल म्यूजिक बस'

इसके अलावा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब तक केवल साइंस विषय को भी स्पेशलाइज्ड एजुकेशन माना जाता था लेकिन स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एजुकेशन इस धारणा को बदलेगा यहां पर बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशलाइज्ड एजुकेशन दी जाएगी. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मोबाइल म्यूजिक बस दिल्ली में सरकारी स्कूलों के साथ लो - इनकम ग्रुप के पांच हजार बच्चों तक पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें:राम ही करेंगे बेड़ा पार, अयोध्या में बोले सिसोदिया- दिल्ली की तरह यूपी में भी लाएंगे रामराज

इन बच्चों को प्रशिक्षित फैसिलिटेटर नियमित रूप से वर्कशॉप व अन्य एक्टिविटीज का आयोजन करेंगे जिससे कि बच्चों को म्यूजिक के जरिए सीखने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल म्यूजिक बस स्टूडियो व एक स्मार्ट टीवी से भी लैस है जिसका उपयोग सोशल इमोशनल हेल्थ एंड वेल बीइंग से संबंधित मुद्दों पर डिजिटल एजुकेशन म्यूजिक वीडियो साझा करने के लिए किया जाएगा. बता दें कि यह स्टूडियो बिना बिजली के कम से कम 8 घंटे तक पावर बैकअप से चल सकता है.

इसे भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : AAP का बड़ा एलान, 300 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री

बता दें कि मोबाइल म्यूजिक बस प्रोजेक्ट के तहत सप्ताह में एक बार म्यूजिक वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का मकसद लो - इनकम ग्रुप के बच्चों को ऑडियो प्रोडक्शन, ग्राफिक डिजाइनिंग और फिल्म निर्माण जैसे मीडिया करिकुलम के द्वारा प्रशिक्षण देना है जिससे कि इन क्षेत्रों में उन्हें अपने कैरियर बनाने में मदद मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.