सुभाष नगर में मंडी समिति के चेयरमैन और भाई पर फायरिंग, हमलावर फरार, पढ़ें नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 8, 2022, 9:28 AM IST

Top Ten News

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें नौ बजे तक की बड़ी खबरें..

  • सुभाष नगर में मंडी समिति के चेयरमैन और भाई पर फायरिंग, हमलावर फरार

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में दो लोगों को गोली मारी गई है. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों को गोली मारी है. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल अजय चौधरी और उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • तेजिंदर बग्गा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर रोक

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बग्गा की अरेस्ट वारंट पर सुनवाई के बाद ये फैसला दिया है. इससे पहले मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और पंजाब पुलिस को निर्देश दिया था कि बग्गा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें.

  • चक्रवात ओडिशा या आंध प्रदेश में दस्तक नहीं देगा, तट के समानांतर आगे बढ़ेगा: आईएमडी

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और उत्तर आंध्र-ओडिशा तट के पास से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. महापात्र ने कहा, यह अब उत्तर-पश्चिम दिशा में तट की ओर बढ़ रहा है.

  • जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुलगाम के चेयन, देवसर क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आंतकियों के साथ सुबह से जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त मुठभेड़ जारी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर कुछ विदेशी नागरिक भी फंसे को सकते हैं.

  • जम्मू-कश्मीर एसआईए ने सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर 19 स्थानों पर छापे मारे

जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स के सहयोगियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और अन्य अपराधियों द्वारा सिम कार्ड के बढ़ते दुरुपयोग के संबंध में दर्ज 11 प्राथमिकी को लेकर घाटी में 19 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे.

  • जनता के लिए लड़ने वालों को मिलेगा टिकट: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने तेलंगाना में पार्टी नेताओं से कहा कि जो लोग लोगों के बीच रहेंगे और उनके लिए लड़ेंगे, उन्हें होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि टिकट स्वतंत्र और जमीनी प्रतिक्रिया लेने के बाद दिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

  • दिल्ली कोरोना : 1,407 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,955

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.72 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब छह हज़ार के पास पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,955 हो गई है. मालूम हो कि 9 फरवरी को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 दर्ज की गई थी.

  • चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधिविधान के साथ भगवान बदरीविशाल के धाम के कपाट खोल दिए गए. अगले छह माह तक भगवान बदरीनाथ यहीं पर भक्‍तों को दर्शन देंगे. कपाटोद्घाटन के समय धाम में हजारों भक्‍त मौजूद रहे और धाम जय बदरीविशाल के जयकारों से गूंज उठा. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर उद्धवजी व कुबेरजी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई.

  • अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियां जोरों पर, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

सांबा जिले में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए 22 स्थान तय किए गए हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए चिन्हित किये गये 22 स्थानों का एक दिवसीय दौरा किया.

  • Horoscope Today 8 may 2022 राशिफल: मिथुन और सिंह वाले रहें सावधान, कन्या राशि की रहेगी मौज

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.