सुभाष नगर गोलीकांड का शूटर गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान, पढ़ें सुबह 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 10, 2022, 11:09 AM IST

Top Ten News

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें नौ बजे तक की बड़ी खबरें..

  • तटों के पास पहुंचने तक कमजोर पड़ सकता है चक्रवात 'असानी'

भीषण चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclone Asani ) मंगलवार रात को उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर पहुंचने पर कमजोर पड़ सकता है.मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि पश्चिम-मध्य और उससे सटी दक्षिण बंगाल की खाड़ी में समुद्र में बहुत तीव्र स्थिति बने रहने का अनुमान है

  • 40 डिग्री के पार रहेगा दिल्ली का तापमान, मार्च-अप्रैल में नाममात्र बरसात ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड्स

दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बीते कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में बदलाव हुआ है जिससे तापमान में 4 -5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं हीट वेव से भी लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

  • मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस ब्लास्ट : पुलिस का आतंकी हमले से इनकार, NIA कर सकती है जांच

मोहाली के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो की बिल्डिंग में धमाका होने के मामले में सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. हालांकि पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार किया है. एनआईए की टीम जांच के लिए मोहाली जा सकती है.

  • Pulitzer Prize 2022: अदनान अबिदी, सना इदशाद मट्टू, अमित दवे और दानिश सिद्दिकी पुलित्जर अवॉर्ड 2022 से सम्मानित

सिद्दीकी को दूसरी बार पुलित्ज़र पुरस्कार से नवाजा गया है. 2018 में भी रॉयटर्स के साथ काम करते हुए उन्हें रोहिंग्या शरणार्थी संकट संबंधी तस्वीरों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

  • देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,637 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,103 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

  • कोरोना से मौत का दिल्ली में बढ़ा आंकड़ा, 24 घंटे में तीन मरीजों ने गंवाई जान

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में सोमवार को कमी देखने को मिली, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. बीते चौबीस घंटे में यहां तीन मरीजों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा राजधानी में 799 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं.

  • सुभाष नगर गोलीकांड में शूटर गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

सुभाष नगर इलाके में कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने वाले एक शूटर को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में की गई है.

  • अल्पसंख्यकों को अधिसूचित करने का निर्णय राज्यों, हितधारकों से चर्चा के बाद लिया जाएगा : केंद्र

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को अल्पसंख्यकों की पहचान के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के निर्देश दिए थे. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है कि अल्पसंख्यकों को अधिसूचित करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है और इस संबंध में कोई भी निर्णय राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा.

  • IPL 2022: आज प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगे गुजरात और लखनऊ

आईपीएल 2022 में आज यानी 10 मई को 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होंगी.

  • Horoscope Today 10 may 2022 राशिफल: कर्क, मकर कुंभ वालों को मिलेगा किस्मत का साथ

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.