- देश में कोरोना के 3451 नए मामले, 40 और लोगों की मौत
देश में कोविड-19 के 3451 नए मामले सामने आए हैं (India reported 3451 new coronavirus cases). केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,064 हो गई है.
- हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए. विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है. योल पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि तपोवन मेन गेट के पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, लेकिन आसपास की कुछ दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- दिल्ली के लाल बाग इलाके की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर दमकल विभाग की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
- सोमवार से दिल्ली में फिर बढ़ सकती है गर्मी, हीट वेव से रहना होगा संभल कर
दिल्ली में एक बार फिर गर्मी बढ़ने के संभावनाएं जताई जा रही हैं. IMD द्वारा जारी जानकारी में दिल्ली में सोमवार से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
- सुभाष नगर में मंडी समिति के चेयरमैन और भाई पर फायरिंग, हमलावर फरार
दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में दो लोगों को गोली मारी गई है. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों को गोली मारी है. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल अजय चौधरी और उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- तेजिंदर बग्गा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर रोक
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बग्गा की अरेस्ट वारंट पर सुनवाई के बाद ये फैसला दिया है. इससे पहले मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और पंजाब पुलिस को निर्देश दिया था कि बग्गा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें.
- गोविंदपुरी धर्म संसद को लेकर पुलिस ने लिया यू-टर्न, SC की फटकार के बाद FIR दर्ज
दिसंबर महीने में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में आयोजित धर्म संसद को लेकर आखिरकार दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब दिल्ली पुलिस ने एक नया हलफनामा दायर किया है, जिसमें पुलिस ने जानकारी दी है कि ओखला औद्योगिक थाने में IPC की धारा 153a, 295a, 298 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है.
- दिल्ली में शराब अब तड़के तीन बजे तक मिलेगी, बीजेपी और कांग्रेस ने शुरू किया विरोध
जल्द ही दिल्ली के बारों में सुबह तीन बजे तक शराब परोसी जानी शुरू हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने एक नीतिगत फैसला लिया है जिसमें बार संचालकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति दी जाएगी. अब इस फैसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है.
- कश्मीर के बांदीपुरा से दो 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. आतंकवादियों के पास से कई भारी हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
- केदारनाथ में 4 श्रद्धालुओं की मौत, अव्यवस्थाएं तीर्थ यात्रियों पर पड़ रही भारी
चारधाम की यात्रा शुरू होते ही सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खुलनी शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में तीन दिनों के अंदर चार तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी अभी तक 8 श्रद्धालु दम तोड़ चुके है. चारोंधामों में फैली अव्यवस्थाएं तीर्थयात्रियों पर भारी पड़ रही है.