जेएनयू में विभाजन विभीषिका पर वेबीनार आयोजित, 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:05 AM IST

DELHI TOP TEN AT 11 AM

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां,जेएनयू में विभाजन विभीषिका पर वेबीनार आयोजित, रोहिणी कोर्ट शूटआउट घटना में इन गैंग के नाम आए सामने, डीयू के नए कुलपति अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभाल सकते हैं पदभार सहित किन मुद्दों पर हो रही सियासत. जानिए एक नजर में...

  • जेएनयू में विभाजन विभीषिका पर वेबीनार आयोजित, बीजेपी नेता हुए शामिल

दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विभाजन विभीषिका पर वेबीनार आयोजित किया गया, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव, डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य ने शिरकत की.

  • रोहिणी कोर्ट शूटआउट घटना में इन गैंग के नाम आए सामने

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी आलोक ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ऐसे गैंग का दिल्ली से जल्द सफाया करेगी. उन्होंने कहा कि रोहिणी कोर्ट शूटआउट में दो-तीन गैंग के नाम सामने आए हैं.

  • डीयू के नए कुलपति अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभाल सकते हैं पदभार

दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह होंगे, जो अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में पदभार ग्रहण करेंगे. प्रोफेसर योगेश सिंह का कार्यकाल नियुक्ति से लेकर 5 वर्ष तक के लिए रहेगा.

  • लोकतंत्र की जननी, आचार्य चाणक्य, गुरूदेव टैगोर, जानें पीएम मोदी ने UNGA संबोधन में कैसे किया गौरवान्वित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है. पीएम ने UNGA के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को और आचार्य चाणक्य को भी याद किया और उनकी बातों के माध्यम से संबोधन समाप्त किया. पढ़ें यह रिपोर्ट.

  • बाजारों में दिख रहा पितृपक्ष का असर, ग्राहकों की बाट जोह रहे दुकानदार

20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है, इसका बुरा असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, हिंदू धर्म में मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान कोई नई चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिये. जिसकी वजह से बाजार में ग्राहकों का आना कम हो गया है और दुकानदारों की आमदनी बेहद कम हो गई है.

  • शिक्षा निदेशक ने इन स्कूलों के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए सीबीएसई को लिखा पत्र

दिल्ली शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने चेयरपर्सन सीबीएसई को पत्र लिख सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, पत्राचार विद्यालय, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क और नई दिल्ली मुंसिपल काउंसिल के सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है.

  • पितृपक्ष में यदि नहीं है श्राद्ध करने का समय, तो जानिए कैसे अपने पितरों को लगाएं भोग

पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू हो चुका है, ऐसे में लोग अपने पूर्वजों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अलग-अलग पूजा पाठ करते हैं, लेकिन इस बीच कई लोग इन श्राद्ध के दिनों में समय के अभाव के चलते पूर्वजों की पूजा-अर्चना सही ढंग से नहीं कर पाते, ऐसे में वे कैसे कम समय में भी अपने पूर्वजों का श्राद्ध आदि कर उन्हें प्रसन्न कर सकते है, इस बात की जानकारी दे रहे हैं दक्षिणी दिल्ली स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पंडित बृज गोपाल शुक्ला जी.

  • अंग्रेजों के खिलाफ पयहस्सी राजा के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता

भारत को आजाद कराने के लिए पयहस्सी राजा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. नायर सैनिकों और कुरिच्य सैनिकों की मदद से छेड़ा गया इनका गुरिल्ला युद्ध बहुत आक्रामक था. जानकारी के मुताबिक कन्नवम और वायनाड के जंगल अंग्रेजों के खिलाफ इनके प्रतिरोधों के प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं.

  • गोगी हत्याकांड में पकड़े गए टिल्लू के दो करीबी, मंडोली जेल से रची गई साजिश

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में कुख्यात बदमाश गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की साजिश मंडोली जेल से रची गई थी.

  • पीएम मोदी आज 'मन की बात' के 81वें संस्करण को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम में पीएम आज अमेरिका दौरे, क्वाड और यूएन बैठकों को लेकर देशवासियों को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.