चाेरी का आराेप लगाया ताे गुस्से में दाेस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:02 PM IST

धराये हत्या मामले के आराेपी

श्योराज ने बब्लू के ऊपर चोरी का आरोप लगाया, जिसका बदला लेने के लिए श्योराज की हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने 48 घंटे में मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए दाे आराेपियाें काे हिरासत में ले लिया।

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने महज 48 घंटे में मर्डर की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार चोरी के आरोप का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने महज 48 घंटे के अंदर मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए दो बदमाशाें को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान बब्लू और राहुल ऊर्फ राजा के रूप में हुई है. रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि 13 सितंबर को मुखर्जी नगर थाना इलाके में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया था.

हत्या मामले के आराेपी हिरासत में

ये खबर भी पढ़ेंः CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भीषण आग, सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी कर्मचारी

मृतक की पहचान श्योराज के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए रोहिणी जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया. इस बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि बब्लू और राहुल ऊर्फ राजा हत्याकांड में शामिल है. दाेनाें बेगमपुर में किसी से मिलने आ रहा है.

इस सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ के एसीपी ब्रह्मजीत सिंह के सुपरविजन में इंस्पेक्टर इश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआई सुदीप, एएसआई दलबीर, कांस्टेबल महेश, महिपाल, अक्षय और अमन की एक टीम गठित की गई. टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबर भी पढ़ेंः रेप के मामले में लोजपा सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि जब टीम ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. दाेनाें ने बताया कि बब्लू वजीराबाद के एक मंदिर में काम किया करता था. श्योराज ने बब्लू के ऊपर चोरी का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए श्योराज की हत्या कर दी. दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.