नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी. इसके लिए ना केवल वह अपना यूट्यूब चैनल चलाएगी, बल्कि सभी जिला के फेसबुक पेज भी बनाए जाएंगे. इसके लिए एक निजी कंपनी से पुलिस ने करार किया है. दिल्ली पुलिस इसके अलावा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के लिए भी एक विशेष सेल गठित कर चुकी है. यह पूरी टीम स्पेशल ब्रांच की देखरेख में काम करेगी.
पढ़ें: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से होगा शुरू
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया के जरिए अपनी छवि को सुधारना चाहती है. इसके लिए उन्होंने एक एजेंसी से करार किया है. यह एजेंसी उनके लिए बेहतर छवि बनाने का काम करेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक वह दिल्ली पुलिस का संदेश पहुंचाएगी. यह कंपनी अपने कर्मचारियों के जरिए दिल्ली पुलिस का यूट्यूब चैनल संभालने के साथ ही फेसबुक और ट्विटर हैंडल भी संभालेगी. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं जिसके बाद स्पेशल ब्रांच की टीम एक निजी कंपनी के साथ करार कर इस दिशा में आगे बढ़ रही है.
पढ़ें: संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज हो FIR, केजरीवाल से जुड़े मामले में कोर्ट का आदेश
सूत्रों के अनुसार फरवरी 2020 में जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे तो इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए आईटी सेल का गठन किया था जो सोशल मीडिया पर नजर रखती थी. वह न केवल अपराध बल्कि पुलिस से संबंधित मैसेज पर भी नजर रखती थी. उस समय इस टीम का काम केवल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज देखने का होता था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस इसके अलावा अपनी छवि को बेहतर करने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी. इसके लिए प्रत्येक जिला का ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर उनके द्वारा चलाया जाएगा.
पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को दी आठ गारंटी, जानिए क्या हैं वादे
पुलिस सूत्रों के अनुसार यूट्यूब चैनल पर पुलिस अपने द्वारा किए गए बेहतरीन कामों की जानकारी देने के साथ ही लोगों को यह बताएगी कि वह अपराध से कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी पुलिस अपने द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यों की जानकारी देगी. पुलिस एक तरफ जहां इसके जरिए अपनी छवि सुधारने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को जागरूक करना भी उनका मकसद होगा.
पढ़ें: अब बिना ड्राइवर दौड़ेगी दिल्ली की पिंक मेट्रो, देश की दूसरी लाइन