वीआईपी की सुरक्षा के लिए बनेगी फिट पुलिसकर्मियों की बटालियन, ऐसे होगा चयन

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 2:09 PM IST

delhi police is making new security batalian for vvip

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वीआईपी सुरक्षा के लिए अलग सिक्योरिटी बटालियन बनाने का निर्णय लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी बटालियन का नाम दिया जाएगा. यह बटालियन डीसीपी चौथी बटालियन को रिपोर्ट करेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली में वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात अनफिट पुलिसकर्मियों की अब छुट्टी होने वाली है. सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस एक नई बटालियन बनाने जा रही है जिसमें केवल फिट पुलिसकर्मियों को जगह मिलेगी. उन्हें खास तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इतना ही नहीं उनकी ड्रेस भी दिल्ली पुलिस से अलग होगी. इस बटालियन में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए प्रपोजल बनकर तैयार हो गया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को देश की सबसे स्मार्ट पुलिस माना जाता है. लेकिन वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर ऐसा नहीं लगता. क्योंकि अधिकांश पुलिसकर्मी फिट नहीं होते हैं.

फिट पुलिसकर्मियों की बनेगी बटालियन

दरअसल दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट को सजा देने की यूनिट माना जाता है. अभी इसमें युवा से लेकर अधेड़ उम्र तक के पुलिसकर्मी तैनात होते हैं. इनमें से कई पुलिसकर्मी बीमार होते हैं तो कुछ शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं. उन्हें विशेष तरीके का कोई प्रशिक्षण नहीं मिला है. उनकी फायरिंग स्किल को भी नहीं देखा गया है. इसके बावजूद उनसे सिक्योरिटी यूनिट में काम लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बुधवार से बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली, ऐसी होगी नई व्यवस्था



इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वीआईपी सुरक्षा के लिए अलग सिक्योरिटी बटालियन बनाने का निर्णय लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी बटालियन का नाम दिया जाएगा. यह बटालियन डीसीपी चौथी बटालियन को रिपोर्ट करेगी. इसमें एक डीसीपी, दो एसीपी, छह इंस्पेक्टर, 9 सब इंस्पेक्टर, 7 एएसआई, 968 सिपाही/ हवलदार और 50 महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगे.

इस बटालियन में उन पुलिसकर्मियों का चयन किया जाएगा जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है. उन्हें कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए और वह फिजिकली पूरी तरीके से फिट होने चाहिए. इसके साथ ही उनका सर्विस रिकॉर्ड भी साफ होना चाहिए. सभी जिला और यूनिट से उन लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जो इस बटालियन का हिस्सा बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिसकर्मी करेंगे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, तो होगी विभागीय कार्रवाई


पीटीसी झरोदा कलां और वजीराबाद में ट्रेनिंग ले रहे नए पुलिसकर्मियों को भी 3 साल के लिए यहां पर तैनात किया जाएगा. यह तैनाती 3 से 5 साल तक के लिए हो सकती है. यहां पर तैनात होने के लिए पुलिस कर्मियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी. इन्हें एसपीजी के प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद डीसीपी आवश्यकता अनुसार उन्हें सुरक्षा में तैनात करेंगे. इनकी मुख्य ड्यूटी वीआईपी लोगों की सुरक्षा करना होगा. यहां 3 साल अच्छे से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को उसकी पसंद की अगली पोस्टिंग दी जाएगी.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी प्रशिक्षण पाने के बाद वीआईपी की सुरक्षा में तैनात होंगे. इनके लिए अलग ड्रेस बनाई जाएगी जो केवल इस बटालियन के पुलिसकर्मी पहनेंगे. इन पुलिसकर्मियों के लिए एक अलग मैस का इंतजाम किया जाएगा जहां उन्हें पौष्टिक खाना मिल सके.

इसके लिए बाकायदा एक डाइटिशियन को भी रखा जाएगा. उनकी मानसिक फिटनेस के लिए रीक्रिएशन रूम बनाया जाएगा. इसके अलावा शारीरिक फिटनेस के लिए जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

Last Updated :Sep 9, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.