शिरोमणि अकाली दल के मार्च को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी परमिशन

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:32 AM IST

delhi police denied permission to akali dal sansad march citing DDMA Act

शिरोमणि अकाली दल द्वारा गुरुद्वारा रकाबगंज पर एकत्रित होकर संसद तक मार्च करने की घोषणा को लेकर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से यह साफ किया गया है कि उन्होंने इस मार्च के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी है

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल द्वारा गुरुद्वारा रकाबगंज पर एकत्रित होकर संसद तक मार्च करने की घोषणा को लेकर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से यह साफ किया गया है कि उन्होंने इस मार्च के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी है. इसके बावजूद अगर कोई मार्च निकालने का प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने लोगों से अपील कर शुक्रवार सुबह 11 बजे संसद भवन तक मार्च करने के लिए गुरुद्वारा रकाबगंज पर एकत्रित होने की अपील की थी. इसके लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे खारिज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि दिल्ली में डीडीएमए में एक्ट लगा हुआ है और कोविड-19 के चलते कहीं पर भी प्रदर्शन करने या लोगों को इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है. इस वजह से शिरोमणि अकाली दल को भी यहां पर मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्हें इस बात से अवगत करा दिया गया था कि यहां पर प्रोटेस्ट नहीं किया जाएगा. अगर इसके बावजूद लोग यहां पर एकत्रित होते हैं तो उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

अकाली दल के मार्च को पुलिस ने नहीं दी परमिशन
शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज के पास छोटी छोटी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर प्रदर्शन या मार्च की कोई अनुमति नहीं है. उन्हें वहां से हटाया जा रहा है. पुलिस का साफ कहना है कि यहां पर किसी भी प्रकार का मार्च नहीं होगा. उधर इस मार्च को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने ग्रीन लाइन पर बने श्रीराम शर्मा एवं बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद कर दिया है. इन दोनों स्टेशनों से ना तो यात्री बाहर निकल सकेंगे और ना ही यात्री अंदर.
Last Updated :Sep 17, 2021, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.