चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 5:07 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया है. इसी के तहत पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: राजधानी के थाना पश्चिम विहार वेस्ट की पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान रोहित और लोकेश के रूप में हुई है. ये दोनों मादीपुर गांव और निहाल विहार के रहने वाले हैं. इनसे एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि इनकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है.


डीसीपी आउटर समीर शर्मा के अनुसार सड़कों पर घूम रहे स्नैचरों, लुटेरों और चोरों पर रोक लगाने के लिए आउटर डिस्ट्रिक्ट के थाना बीट स्टाफ और पिकेट स्टाफ को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में एसएचओ श्याम सुंदर की देखरेख में कांस्टेबल महेश की टीम ने तीन संदिग्ध को लाल और काले रंग की मोटरसाइकिल पर आते देखा. बाइक बिना नंबर प्लेट की थी. उसको रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे. पीछाकर कुछ राहगीरों की मदद से दो युवकों को दबोच लिया. जबकि, तीसरा भागने में सफल रहा.


मोटरसाइकिल की आगे की नंबर प्लेट गायब थी और पीछे की नंबर प्लेट अधूरी थी. मोटरसाइकिल के इंजन नंबर और चेचिस नंबर को ज़िपनेट से जांच किया गया. थाना पंजाबी बाग से बाइक चोरी की पाई गयी. तलाशी के दौरान रोहित के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि तीसरा जो भाग गया है, वह अमित था. पंजाबी बाग एक्सटेंशन झुग्गियों में रहता है. गिरफ्तार दोनों आरोपी पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे और बचपन से दोस्त हैं. दोनों डेंटर-पेंटर के रूप में काम करने लगे, लेकिन उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए तेजी से पैसा कमाने का फैसला किया. लिहाज वे अमित से मिले और उन सभी ने क्राइम की दुनिया में प्रवेश करने का फैसला किया.

इसके लिए उन्होंने पश्चिम विहार इलाके में स्नैचिंग करने के लिए मोटरसाइकिल को चोरी करने का फैसला किया. इन दोनों ने मोबाइल स्नेचिंग के चार मामलों में शामिल होने का खुलासा किया है. सभी छीने गए मोबाइल राहगीरों को बहुत सस्ती कीमत पर बेच दिए थे. उन्होंने उस पैसे को आपस में बांट लिया. स्नैचिंग करने के लिए ऑटो चोरी करते थे और वारदात को अंजाम देकर कहीं भी पार्क कर देते थे. आरोपी अमित के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिससे और खुलासा हो सकते हैं.

इसे भी पढे़ं: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर स्नैचर, चोरी का सामान बरामद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.