दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाके से 16 अपराधियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 13, 2022, 10:47 AM IST

Delhi Police arrested criminals

दिल्ली पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

तिलक विहार चौकी पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 30 लाख रुपये हेरोइन बरामद की गई है इसकी गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का भी भंडाफोड़ हुआ है.

तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पश्चिम जिले के DCP घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 7 मई को तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रमेश और कॉन्स्टेबल सुनील इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा की एक नाइजीरियन अंधेरे में खड़ा है और जब उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम इस्माइल बताया. तलाशी में उसके पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख है. फिलहाल स्माइन तिलक नगर इलाके के संतगढ़ में रह रहा था. अब पुलिस की टीम जॉन, जिसने स्माइल को हेरोइन की खेप दिया था उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

सदर बाजार से एक जेबकतरा किया गिरफ्तार

सदर बाजार थाना पुलिस ने ऑपरेशन विघात के तहत एक जबकतरा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जो इलाके में जा रहे लोगों के साथ जेबतराशी की वारदात को अंजाम देता था. सदर बाजार थाने की पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने आरोपी को 3000 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है और बुरी आदतों के कारण अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 7 मई को सदर बाजार थाने में दानिश नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दी कि कुतुब चौक से नबी करीम की ओर जाते हुए, शाम करीब 7:15 बजे एक शख्स ने उसके पैंट से कुछ नकदी निकाल ली गई है. शिकायतकर्ता ने जब मुड़कर देखा तो वह शख्स उसकी जेब से निकाले हुए पैसे लेकर वहीं पर खड़ा हुआ था और देख कर तेजी से भागने की कोशिश करने लगा. शिकायतकर्ता ने चोर-चोर चिल्लाते हुए शोर मचाया और आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की. उसी दौरान सदर बाजार थाने की पेट्रोलिंग पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी और जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका नाम कृष्ण लाल है अपने माता पिता की मौत के बाद व नशा आपूर्ति करने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चोरी के पैसे बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.

मुंडका थाना पुलिस ने तीन शराब तस्कर किया गिफ्तार

मुंडका थाना की पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त, अवैध शराब के तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान संदीप सिंह, नीतू उर्फ अमित उर्फ पंकज और आशु के रूप में हुई है. ये घेवरा मोड़ और रणहौला इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से कुल 155 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार मुंडका थाने के हेड कॉन्स्टेबल रवि और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की की टीम ने पट्रोलिंग के दौरान इन्हें पकड़ा. आरोपी नीतू और आशु पर पहले से एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि पट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम जब घेवरा फाटक के पास पहुंची तो उनकी नजर प्लस्टिक के बैग्स ले जा रहे तीन शख्स पर पड़ी. वो रेल्वे लाईन की तरफ से आ रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा तो वापस मुड़ कर तेजी से जाने की कोशिश करने लगे, जिस पर उन्हें संदिग्ध पाते हुए, अलर्ट पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली, जिनमें तीनों आरोपियों के पास से क्रमशः 40, 47 और 68 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई, जिसे तस्करी कर हरियाणा से लाया गया था. पुलिस ने बरामद अवैध शराब को जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

रोहिणी जिला पुलिस ने एक कुख्यात किया गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी जिला की केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से राजौरी गार्डन थाना इलाके से चोरी की इको कार भी जब्त की है. इससे पहले भी आरोपी कई अपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान स्वतंत्रा उर्फ बाबू के रूप में हुई है जो कि सकरपुर बस्ती का निवासी है. दरअसल थाना केएन काटजू मार्ग के क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने और जांच के लिए 8 मई को हेड कॉन्स्टेबल विनोद इलाके में गस्त कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध कार को देख कर रुकने का संकेत दिया लेकिन पुलिस को देखकर संदिग्ध कार कार को लेकर भागने लगा. पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत कार का पीछा किया और पिकेट स्टाफ की मदद से संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ की जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कार की जांच की गई तो पता चला कि कार राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की गई है. पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के सहयोगियों और अन्य संलिप्तता को सत्यापित करने के लिए प्रयास कर रही है.

बाहरी जिले से गैम्बलिंग रैकेट के 9 आरोपी गिरफ्तार

बाहरी जिले के निहाल विहार थाना की पुलिस ने गैम्बलिंग रैकेट का खुलासा करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राकेश, दीपक, बंटू कुमार, राजू, अंकुश, सुरेश कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू सिंह और चिंटू के रूप में हुई है. ये सभी निहाल विहार इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार पुलिस ने मौके से 56 हजार कैश, 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप और प्लेइंग कार्ड्स बरामद किया है. डीसीपी ने बताया कि जिले में ऑर्गनाइज क्राइम और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर जानकारियों को विकसित और लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर बदमाश की जांच और पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी कड़ी में निहाल विहार पुलिस को सूत्रों से सी ब्लॉक में चल रहे गैम्बलिंग एक्टिविटी की सूचना मिली. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसएचओ निहाल विहार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप, सुरेंद्र और सुमित की छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सी ब्लॉक के अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में छापेमारी की. जहां नौ लोग गैम्बलिंग में लिप्त पाये गए. उनसे 56 हजार कैश, 14 मोबाइल और 110 प्लेइंग कार्ड के अलावा 2 लैपटॉप भी बरामद किया गया, जिसमें आईपीएल मैच में बेटिंग से संबंधित डेटा पाये गए, जिसे जब्त कर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस अरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली जिला के तुगलक रोड थाना पुलिस ने कुख्यात इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली जिला के तुगलक रोड थाने की पुलिस टीम ने कुख्यात इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जिसने कई ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. डीसीपी अमृता गुगुलोथ के अनुसार आरोपी की पहचान हरीश रावत के रूप में हुई है. ये उत्तराखंड के नैनीताल का रहने वाला है. इस पर इससे पहले पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है. ये पिछले महीने 25 अप्रैल को ही जेल से बाहर निकला था. पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल और 4 मई को तुगलक रोड थाना में ऑटोलिफ्टिंग की दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई थीं. 10 दिनों के अंदर ऑटोलिफ्टिंग के दो वारदातों को देखते हुए एसीपी चाणक्यपुरी सुमा मद्दा और एसएचओ तुगलक रोड योगेश्वर सिंह की देखरेख में एएसआई राजीव, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, कॉन्स्टेबल अनिल जंगीर और मुकेश की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था. जांच में जुटी पुलिस टीम को सीसीटीवी फूटेज को खंगालने पर दोनों ही वारदातों को एक ही आरोपी द्वारा अंजाम दिए जाने का पता चला, जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध आरोपी पर टेक्निकल सर्विलांस लगाया. इसी क्रम में लाईव सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कर रही पुलिस टीम को लोधी रोड और आसपास के इलाके में आरोपी के मूवमेंट्स का पता चला, जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने इसे ट्रैक कर चोरी गयी होंडा एक्टिव स्कूटी सहित दबोच लिया. पूछताछ में इसने कई वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक और तीन स्कूटी बरामद किया है. इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.