साला करता था रेकी, फिर जीजा के साथ मिलकर दोनों करते थे स्नैचिंग, पढ़े जीजा-साला की कहानी

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:04 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस की टीम ने जीजा-साला की एक ऐसी जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो मिलकर स्नैचिंग और वाहन चोरी करते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार उर्फ़ राजू और मयंक उर्फ दीपू के रूप में हुई है. ये डाबड़ी के विजय एन्क्लेव और नजफगढ़ के जय विहार इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से स्नैच किया गया 2 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल बाइक सहित चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. आरोपी मयंक पर पहले से स्नैचिंग और चोरी के आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, डाबड़ी और मालवीय नगर थानों के 3 मामलों का खुलासा हुआ है.

डीसीपी ने बताया कि 19 सितंबर को बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला शिकायतकर्त्ता ने बताया कि जब वो सुबह 11 बजे नवादा मेट्रो स्टेशन जा रही थीं तो अचानक उनके पीछे से बिना नम्बर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो शख्स आए और मोबाइल झपट कर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जिले में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास यादव, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई विजय, हेड कॉन्स्टेबल सोनू और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था.

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने नजफगढ़ के नगली सकरावती स्थित पिलर नंबर 38 के पास से बाइक सवार दोनों बदमाशों को दबोच लिया. उनकी पहचान सुरेंद्र कुमार उर्फ राजू और उसके साले मयंक के रूप में हुई. उनकी तलाशी में उनके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया, जिसे बिंदापुर थाना इलाका और द्वारका इलाके से स्नैच किया गया था. जिसे वारदाता में इस्तेमाल की गई बाइक सहित जब्त कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी.

आगे की पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरियों के मामलों का भी खुलासा किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी-बाइक और बरामद किया. इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऑटोलिफ्टिंग और स्नैचिंग के मामले में भी मिली सफलता

वहीं, एन्टी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और स्नैचिंग के मामलों में लिप्त एक नाबालिग सहित दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. इन मामलों में गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ गंजा के रूप में हुई है. ये बिंदापुर के भगवती विहार इलाके का रहने वाला है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से स्नैच किया गया 1 मोबाइल और चोरी की 1 स्कूटी बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर और बिंदापुर थानों के दो मामलों का खुलासा हुआ है.

डीसीपी ने बताया कि स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग जैसे स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास यादव, एएसआई विजय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और अन्य की टीम का गठन कर अरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से मिल कर मौके का निरीक्षण किया. घटनास्थल के साथ-साथ आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और रूट्स का विश्लेषण किया.

आखिरकार पुलिस टीम के प्रयास का फल मिला और उन्हें सूत्रों से दो सक्रिय स्नैचरों के सफेद रंग की स्कूटी से स्नैच किये गए मोबाइल को बेचने की नीयत से ओल्ड बिंदापुर के डीडीए फ्लैट्स के पास आने का पता चला, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर वहां पहुंचे स्कूटी सवार दोनो बदमाशों को दबोच लिया.

पूछताछ में एक आरोपी के नाबालिग होने का पता चला. जबकि, दूसरे की पहचान अभिषेक उर्फ गंजा के रूप में हुई. जांच में स्कूटी के तिलक नगर थाना इलाके से चोरी होने का पता चला. जबकि, तलाशी में स्नैच बिंदापुर थाना इलाके से स्नैच किया गया 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

जांच में नाबालिग आरोपी के डाबड़ी थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में शामिल होने का पता चला. इन मामलों में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग के खिलाफ जुवेनाईल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.