ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन, पढ़िए Top ten at 9AM

author img

By

Published : May 15, 2022, 9:25 AM IST

Top Ten News

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन, मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर, मकोका का है आरोपी, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर, जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

  • नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग लगातार तेजी से फैल रही है. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इलाके के लोगों के साथ ही दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

  • #FirstPunch : यमुना की गोद में प्यासी क्यों दिल्ली ?

दुनिया में नदियों के किनारे ही सभ्यताएं पनपी हैं. ये दीगर बात है कि सभ्य होते शहरों ने अपनी दहलीज पर बहती नदियों की कद्र कितनी की है, नदियों का अविरल बहाव रहे, इसका कितना ख्याल किया है? नदी को लेकर बाकी कुदरती माहौल का ख्याल तो छोड़िए, दिल्ली ने दहलीज पर खड़ी यमुना का पानी तक नहीं संजोया है. यमुना पर आती-जाती सरकारों के फैसलों का बहाव तो दशकों से चलता रहा है. मगर यमुना तो महज घाटों पर ठिठकी हुई है. या कहें गांवों से सरक कर शहरों में जा बसी विकास की नई कहानियों के आगे बदहवास सी सहमी पड़ी है. रीजनल एडिटर विशाल सूर्यकांत बता रहे हैं दिल्ली में यमुना होने के मायने क्या हैं ?

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन

क्रिकेट जगत ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के रूप में बड़े क्रिकेटर को खो दिया है. शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अत्यंत दुखदायी खबर है.

  • दिल्ली कोरोना : संक्रमण के 673 नए मामले, चार मरीजों की गई जान

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 673 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 2.77 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3936 दर्ज की गई है. वहीं लगातार दूसरे दिन बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,192 हो गई है.

  • मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर, मकोका का है आरोपी

रवि गंगवाल गैंग के कुख्यात सदस्य सुनील को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

  • ज्ञानवापी विवाद: मस्जिद के सर्वे की कार्यवाही शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

14 मई को मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार के सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई. रविवार को भी सर्वे का काम जारी रहेगा. आज मस्जिद के ऊपरी कमरों का सर्वेक्षण किया जाएगा. अधिवक्ता कमिश्नर सहित वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग ज्ञानवापी परिसर पहुंच गए हैं. मस्जिद के सर्वे की कार्यवाही शुरू हो गई है.

  • अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित, कान का दौरा रद्द किया

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं, इस वजह से कान-2022 में शामिल नहीं हो पाऊंगा.

  • IPL Match Preview: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले, जानें किससे किसकी होगी टक्कर

आईपीएल 2022 में रविवार यानी 15 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

  • साप्ताहिक राशिफल (15 मई से 22 मई) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

  • वृषभ संक्रांति : सूर्यदेव आज कर रहे राशि परिवर्तन, जानिए जातकों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

रविवार को वृषभ संक्रांति है, क्योंकि सूर्यदेव वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्यदेव के स्थान बदलने का प्रभाव सभी राशियों के जातक पर पड़ता है. आप भी जानें आपकी राशि में क्या योग बन रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.