दिल्ली आबकारी नीति में हो सकती है शराब की होम डिलीवरी, पूजा सिंघल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी सुरक्षित जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...
- Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी
उच्चतम न्यायालय ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी. कोर्ट ने केंद्र एवं राज्यों को निर्देश दिया कि जब तक सरकार औपनिवेशिक युग के कानून पर फिर से गौर नहीं कर लेती, तब तक राजद्रोह के आरोप में कोई नई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए.
- दिल्ली आबकारी नीति: हो सकती है शराब की होम डिलीवरी, यह होंगे बड़े बदलाव...
आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी करने की मंत्री समूह द्वारा सिफारिश की गई है. साथ ही हर वार्ड में शराब की दो दुकान की अनिवार्यता भी खत्म हो सकती है.
- पूजा सिंघल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 12 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी कठोतिया माइंस मामले की सुनवाई
12 मई को सुप्रीम कोर्ट में पलामू के कठौतिया कोल माइंस मामले की सुनवाई होगी, जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में गड़बड़ी के इस मामले में खान सचिव पूजा सिंघल समेत कई आईएएस अधिकारी संदेह के घेरे में हैं. जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी को लेकर राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में 2017 में एसएलपी (Special Leave Petition) दायर की थी.
- दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी सुरक्षित, जानिए क्या होने वाला है बड़ा बदलाव
दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाने के मद्देनजर मेट्रो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मेमोरी को बढ़ाने की मांग की है, जिसे लेकर डीएमआरसी के अधिकारियों ने भी मेट्रो पुलिस को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. बता दें कि मेट्रो में लगे सीसीटीवी फुटेज की मेमोरी बढ़ने के बाद मेट्रो के भीतर होने वाले अपराधों पर कुछ काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है.
- वैवाहिक रेप पर दो सदस्यीय बेंच का विभाजित फैसला, अब दिल्ली हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच करेगी सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने वैवाहिक रेप के मामले पर विभाजित फैसला दिया है. जस्टिस राजीव शकधर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के अपवाद को असंवैधानिक करार दिया है, तो जस्टिस सी. हरिशंकर ने इसे सही करार दिया है.
- उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती, पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तराखंड में एक बार फिर जोर से धरती डोली है. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में सुबह करीब 10.03 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तराखंड में इस साल 130 से अधिक छोटे भूकंप आए हैं, जिनमें से कई महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए हैं.
- मज़दूर संगठन ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ निकाला मार्च, बुलडोज़र की राजनीति बंद करने की मांग
सिविल लाइन इलाके में उपराज्यपाल आवास पर नागरिकता मार्च निकालते हुए सैकड़ों की संख्या में मजदूर संगठन के लोग पहुंचे. जहां पुलिस ने भारी बंदोबस्त करते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश करने लगे.
- कुतुब मीनार परिसर के कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद में पूजा-अर्चना की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली
साकेत कोर्ट ने कुतुबमीनार परिसर में मौजूद कुव्वुतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदू देवताओं की पुनर्स्थापना और पूजा का अधिकार की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई टाल दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 17 मई को होगी.
- सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लास में खाली सीट पर एडमिशन.. पहले आओ, पहले पाओ..
सर्वोदय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्री-प्राइमरी क्लास में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक दूसरी क्लास से पांचवीं क्लास में अगर कोई सीट खाली है तो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले सामने आए, सक्रिय मरीजों की तादाद 5,202 हुई
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 970 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.34 फीसदी दर्ज की गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 970 नए मामले सामने आए हैं.