Delhi news update: यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9 AM

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:00 AM IST

DELHI NEWS UPDATE 9 AM

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां,पीएम मोदी आज 'मन की बात' के 81वें संस्करण को करेंगे संबोधित, गोगी हत्याकांड में पकड़े गए टिल्लू के दो करीबी, किसान आंदोलन, वैक्सीनेशन और किन मुद्दों पर हो रही सियासत. जानिए एक नजर में...

  • गोगी हत्याकांड में पकड़े गए टिल्लू के दो करीबी, मंडोली जेल से रची गई साजिश

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में कुख्यात बदमाश गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की साजिश मंडोली जेल से रची गई थी.

  • पीएम मोदी आज 'मन की बात' के 81वें संस्करण को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम में पीएम आज अमेरिका दौरे, क्वाड और यूएन बैठकों को लेकर देशवासियों को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं.

  • रेड मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा ने शेयर की फोटो, प्रियंका चोपड़ा ने किया कॉमेंट

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. परिणीति की टांसफॉर्मेशन जर्नी भी कमाल की रही है. एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों को काफी हैरान भी किया था. आज परिणीति बॉलीवुड की ग्लैम डीवास में शुमार हैं. परिणीति चोपड़ा अपनी एक फोटो की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

  • लोकतंत्र की जननी, आचार्य चाणक्य, गुरूदेव टैगोर, जानें पीएम मोदी ने UNGA संबोधन में कैसे किया गौरवान्वित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है. पीएम ने UNGA के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को और आचार्य चाणक्य को भी याद किया और उनकी बातों के माध्यम से संबोधन समाप्त किया. पढ़ें यह रिपोर्ट.

  • UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

  • पंजाब में आज होगा चन्नी मंत्रिमंडल का विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाएगा. मंत्रियों को शाम 4.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी.

  • बाजारों में दिख रहा पितृपक्ष का असर, ग्राहकों की बाट जोह रहे दुकानदार

20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है, इसका बुरा असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, हिंदू धर्म में मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान कोई नई चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिये. जिसकी वजह से बाजार में ग्राहकों का आना कम हो गया है और दुकानदारों की आमदनी बेहद कम हो गई है.

  • टिकैत की योगी को चेतावनी, गन्ने का रेट सवा चार सौ से कम मंजूर नहीं

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को गन्ने के रेट पर योगी सरकार को चेतावनी दी. टिकैत ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार कान खोलकर सुन ले, सवा चार सौ रुपये क्विंटल से एक पाई कम भी किसानों को मंजूर नहीं.

  • साप्ताहिक राशिफल (26 सितंबर से 02 अक्टूबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. साथ ही शास्त्र अनुसार पितृ दोष से कैसे पाएं मुक्ति, बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

  • जिसे कभी भारत के राष्ट्रपति ने नवाज़ा…अब जी रहा गुमनाम,गुरबत भरी ज़िदंगी..मिलिए राशिद बेग से..

कुशल्या गांव में रहने वाले राशिद बेग बचपन से ही और बच्चों के मुकाबले काफी अलग थे. राशिद में पढ़ाई के साथ कुछ अलग करने की ललक थी. मैथमेटिक्स की बड़ी दिमाग चकरा देने वाली कैलकुलेशंस, जिन्हें कैलकुलेटर से करने में वक्त लगता था, उनको भी राशिद चंद सेकेंड में बिना केलकुलेटर की मदद लिये पूरा कर लिया करते हैं. आज वह आर्थिक तंगी में जीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.