भारी बारिश से मथुरा रोड पर जलभराव, यातायात प्रभावित

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:29 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली के मथुरा रोड पर बीते कई दिनों से भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से लोग जूझ रहे हैं. लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती है तो यहां पानी भर जाता है और बारिश बीतने के कई दिनों तक पानी भरा रहता है. प्रशासन भी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. Waterlogging problem in Delhi NCR

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके के मथुरा रोड पर बीते कई दिनों से भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से लोग जूझ रहे हैं. छह दिन पहले लगातार बारिश हुई थी. उसी दौरान बदरपुर मथुरा की सर्विस रोड पर जल भराव हो गया था. अभी तक जलभराव नहीं हटा है और लोगों का उसी रास्ते से आना जाना होता है.

लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती है तो यहां पानी भर जाता है. बारिश बीतने के कई दिनों तक यहां पर पानी भरा रहता है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद यहां फिर से जल भराव हो गया था और बारिश के इतने दिन बीत जाने के बाद भी यह खत्म नहीं हुआ है, जिससे यहां के लोगों की आवाजाही में दिक्कत हो रही हैं.

दिल्ली की मथुरा रोड पर जलभराव

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश ने रावण के पुतला कारीगरों की मेहनत पर फेरा पानी, लाखों का नुकसान


बता दें, राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बीते दिनों सितंबर में लगातार कई दिनों तक बारिश देखने को मिली थी. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश हुई थी, उसी दौरान बदरपुर के मथुरा रोड के सर्विस रोड पर जल भराव हुआ था. प्रशासन भी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.