लोगों में विश्वास के लिए मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर गश्त करने उतरीं पूर्वी दिल्ली की महिला डीसीपी

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 2:19 PM IST

Etv Bharat

पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर गश्त कर काफिले का नेतृत्व किया. काफिले में डीसीपी के साथ एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा, एसीपी मयूर विहार एवं मधु विहार और अन्य लोग भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों में विश्वास पैदा करने और त्योहारों में सुरक्षा-व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पूर्वी जिला पुलिस ने जिले के संवेदनशील और ज्यादा आपराधिक वारदातों वाले क्षेत्रों में विशेष गस्त किया.

पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर गश्त कर काफिले का नेतृत्व किया. काफिले में डीसीपी के साथ एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा, एसीपी मयूर विहार एवं मधु विहार और कल्याणपुरी, पांडव नगर, मयूर विहार और गाजीपुर के सभी एसएचओ भी इस अभ्यास में मौजूद रहे.

पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था

गश्त की शुरुआत डीसीपी ईस्ट ऑफिस कॉम्प्लेक्स से हुई और काफिला चार थानों गाजीपुर, कल्याणपुरी, पांडव नगर और मयूर विहार के अधिकार क्षेत्र में चिन्हित संवेदनशील और अपराध संभावित क्षेत्रों से होकर गुजरा, जिसमें मुर्गा मंडी, पेपर मार्केट, मुल्ला कॉलोनी, राजबीर कॉलोनी, कल्याणपुरी, सुपरशाइन चौक, एनएच-9, नोएडा मोड़ और अमीचंद चौक आदि शामिल थे. काफिले की गश्त मयूर विहार थाना में समाप्त होने के बाद 16/16 ब्लॉक चौक त्रिलोकपुरी, 20/22 चौक, 26, 27, 28 और 32 ब्लॉक त्रिलोकपुरी को कवर करते हुए समूह द्वारा पैदल गश्त की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को किया जाएगा और भी दुरुस्त: एलजी

मार्च 14 चार पहिया वाहनों, 60 दोपहिया वाहनों, दो बसों के साथ शुरू हुई और प्रत्येक पुलिस स्टेशन में महिला कर्मचारियों और अतिरिक्त कर्मचारियों सहित लगभग 100 पुलिसकर्मियों को काफिले में शामिल किया गया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों ने भी पुलिस के इस प्रयास का उत्साहवर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.