दिल्ली के नांगल गांव में जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही, 15 दिन बाद भी नहीं भरे गए गड्ढे

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:07 AM IST

Negligence of Jal Board in Nangal village of Delhi

राजधानी के नांगल गांव में जल बोर्ड ने मरम्मत कार्य के लिए गड्ढे तो खोद रखे हैं लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी न मरम्मत कार्य किया गया है और न ही इसे बंद किया गया है. इससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Negligence of Jal Board in Nangal village of Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगल गांव में जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने (Negligence of Jal Board in Nangal village of Delhi) आई है. यहां जल बोर्ड ने सीवर के काम के लिए गड्ढा खोदा था, जिसके 15 दिन बीत जाने के बाद इसे बंद न किये जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे इलाके के छोटे बच्चे भी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक न ही सीवर की मरम्मत का कार्य पूरा हुआ है और न इस गड्ढे को बंद किया गया है. इतना ही नहीं, जल बोर्ड द्वारा गड्ढे के इर्द-गिर्द कोई घेरा भी नहीं बनाया गया है. लोगों ने यह भी बताया कि गड्ढे में थोड़ा पानी पहले से था लेकिन हाल ही में हुई बारिश के चलते इसमें और पानी भर गया. लोगों ने जल बोर्ड से कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन कर्मचारी बार बार आश्वासन देकर बात को टाल रहे हैं.

दिल्ली के नांगल गांव में जल बोर्ड की लापरवाही

यह भी पढ़ें-सरकारी तंत्र की लापरवाही की शिकार हुई 11 साल की मासूम, BSES कार्यालय का गेट गिरने से मौत

लोगों का कहना है कि यहां से गुजरने वालों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही यह पानी लोगों के घरों की नींव में भी जा रहा है, जिससे घरों की नींव को भी खतरा है. ऊपर से गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो रहे सो अलग. इन सारी चिंताओं के कारण लोग जल बोर्ड से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य को पूरा करें और गड्ढों को बिना देर किए बंद करें नहीं तो बड़ा हादसा तय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.