व्यक्ति संग पिटाई करना पड़ा पुलिसकर्मियों को भारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 2:15 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई

युवक को बंधक बना बेरहमी से पीटना दिल्ली पुलिस के कर्मियों को भारी पड़ गया. अधिकारियों ने शुरुआती जांच में कार्रवाई का आश्वासन दिया था. कई दिनों तक कार्रवाई ना होने पर पीड़ित ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली. अब हाईकोर्ट द्वारा पुलिस को फटकार लगाई गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरती हुई नजर आ रही है. इस बार पुलिसकर्मियों को गुंडई दिखाना भारी पड़ गया. एडवोकेट प्रदीप खत्री द्वारा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई ना करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट में पुलिस को फटकार लगाते हुए 10 दिन में कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

दरअसल, नरेला में रहने वाले अजय के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बिना किसी वजह के जमकर मारपीट की गयी. अजय ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि जब वो अपने मित्र अमित के साथ दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित OYO होटल के रूम में था. वहां अचानक कुछ पुलिस वाले रूम में आये और पीड़ित के साथ मार-पिटाई की. अजय का कहना है कि उसे अपराध बताए बिना जमकर मारपीट की गई.

दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई

इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को भी शिकायत दी थी. अधिकारियों ने कहा था कि जल्द कार्रवाई होगी और जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन काफी लंबे समय बाद, जब कार्रवाई नहीं हुई तो आखिरकार पीड़ित द्वारा एडवोकेट प्रदीप खत्री के जरिये दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और पुलिस के आला अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 10 दिन में कार्यवाही की रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: वेतन मांगने पर नौकर को रस्सी से बांधकर पीटा, चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.