तालाब को बना दिया सामुदायिक भवन, उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:48 PM IST

AAP news

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को नरेला विधानसभा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया है. यह भवन एक तालाब को समतल करके बनाया गया है. दरअसल चार साल पहले नरेला के ग्रामीणों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से विवाह घर बनाने की मांग की थी, जिसके बाद केजरीवाल ने भवन निर्माण का जिम्मा सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को दिया था.

नई दिल्ली : बुधवार को राजधानी दिल्ली के नरेला विधानसभा के अलीपुर प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण नवनिर्मित बरात घर का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया. भवन का निर्माण दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने किया है. भवन के उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली.


नरेला विधानसभा के अलीपुर में प्राचीन शिव मंदिर में करीब 4 साल पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए आयोजन में पहुंचे थे. उस दौरान ग्रामीणों ने बारातघर बनाने की मांग को लेकर अपनी समस्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने रखी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बारातघर बनाने के आदेश दिए थे. काम का जिम्मा दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को सौंपा गया था. भवन के निर्माण में 1 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स डे पर IGH में आईसीयू वार्ड का उद्घाटन, सीएम ने डॉक्टरों का जताया आभार

ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेली मेडिसिन सेंटर का किया उद्घाटन

दरअसल जिस जगह पर सामुदायिक भवन बनाया गया है, वहां पहले तालाब था. उपयोग की दृष्टि से गांव में इस तालाब का कोई महत्व नहीं था, जिस वजह से सरकार ने तालाब का पुराव के बाद सामुदायिक भवन का निर्माण करा दिया. सामुदायिक भवन बनने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. सभी ग्रामीण दिल्ली सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली सरकार के विधायक शरद चौहान जब से विधायक बने हैं तब से ही हमारे लिए काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.