दिल्ली सरकार ने इन प्रोजेक्ट के लिए 3,171 करोड़ रुपये की दी मंजूरी

author img

By

Published : May 10, 2022, 4:58 PM IST

delhi update news

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी, उच्च शिक्षा और पर्यावरण के तहत कई प्रोजेक्ट के लिए 3,171 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी है.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने पीडब्ल्यूडी, उच्च शिक्षा और पर्यावरण के कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने 3,171 करोड रुपये की मंजूरी दी है. इसमें डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय का रोहिणी और धीरपुर में नए कैंपस परिसर का निर्माण, पंजाबी बाग और राजा गार्डन फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण आदि शामिल है. इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से विभिन्न फ्लाईओवर और सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर मंजूरी दी है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी, उच्च शिक्षा और पर्यावरण के तहत कई प्रोजेक्ट के लिए 3,171 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी है. सरकार के द्वारा मंजूर किए गए प्रोजेक्ट में कॉरिडोर डेवलपमेंट और स्ट्रीट नेटवर्क कनेक्टिविटी प्लान, डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय का रोहिणी और धीरपुर में नए कैंपस परिसर का निर्माण, वन भूमि का पुनर्वास और पंजाबी बाग और राजा गार्डन फ्लाईओवर के मरम्मत के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें : नगर निगम से जाते-जाते, भाजपा दिल्ली को कर रही तहस-नहस : मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार की ओर से इससे पहले करीब दो दर्जन फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा दिल्ली के चारों ओर वर्ल्ड क्लास पार्क बनाने के परियोजना को भी स्वीकृति दी गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.