सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर मंत्री गोपाल राय बोले- BJP कर रही ED का दुरुपयोग

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:03 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. इस पर दिल्ली के ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल बेशर्मी से कर रही है. हालात ये हैं कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी बोलेगा, उसे जांच एजेंसियों के जरिए खत्म किया जाएगा.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह पहले दिन से ही चिंता का विषय है. अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार बेशर्मी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे वह आम आदमी पार्टी हो, कांग्रेस हो या शिवसेना गठबंधन, ऐसा लग रहा है कि जो भी विपक्ष में है, उसे इन एजेंसियों के माध्यम से खत्म कर दिया जाएगा.

गोपाल राय ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे अगर जनता ने जीता दिया तो ईडी के जरिए खत्म किया जाएगा. ऐसा लगता है कि यह एक नए युग की शुरुआत है. देश में एजेंसी की दुरुपयोग पहले भी होती रही है. देश के लिए यह सोचने का विषय है. इसमें हम सत्येंद्र जैन, राहुल गांधी, संजय राउत का नाम लें, पर अब नाम का मतलब नहीं रह गया है. अभी देश में जो भी हो रहा है वह भारत के संविधान के खिलाफ हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः राजेन्द्र नगर उपचुनाव नतीजे से 'आप' को अगले चुनाव के लिए मिला टॉनिक तो भाजपा को सबक

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वे दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें, 57 वर्षीय मंत्री के खिलाफ ईडी जांच कर रही है. फिलहाल वह केजरीवाल सरकार में बिना किसी विभाग के मंत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.