शिक्षा निदेशक ने इन स्कूलों के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए सीबीएसई को लिखा पत्र

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:21 AM IST

Delhi Education Director wrote a letter to CBSE to waive the examination fee of some schools students

दिल्ली शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने चेयरपर्सन सीबीएसई को पत्र लिख सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, पत्राचार विद्यालय, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क और नई दिल्ली मुंसिपल काउंसिल के सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा किया जा रहा है. वहीं दिल्ली शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने चेयरपर्सन सीबीएसई को पत्र लिख सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, पत्राचार विद्यालय, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क और नई दिल्ली मुंसिपल काउंसिल के सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है.

दिल्ली शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने सीबीएसई को परीक्षा फीस माफ करने के संबंध में लिखे पत्र में लिखा है कि कोविड-19 की वजह से सभी की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. उन्होंने लिखा कि कोविड-19 की वजह से रोजगार से लेकर बिजनेस प्रभावित है. कई परिवारों ने इस महामारी में अपनों को खो दिया है. इसके अलावा कई लोगों का रोजगार छिन गया है. साथ ही कहा कि काफी लंबे अंतराल के बाद अब स्कूल खुले हैं लेकिन अभिभावकों के सामने सीबीएसई की परीक्षा फीस जमा करने की चुनौती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली शिक्षा निदेशक का वीडियो वायरल, छात्रों को सवाल लिखने पर भी दिए जाएं नंबर

शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने कहा कि बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूदा स्थिति में फीस दे पाने में असमर्थता जता रहे हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 का परीक्षा शुल्क विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए माफ करने की मांग की है.

बता दें कि सीबीएसई ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिस भी छात्र ने अभिभावक को खोया है उसकी फीस माफ करने का फैसला किया हुआ है. इस संबंध में सीबीएसई की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.